पटना, अभिषेक झा, संवाददाता
बिहार के महागठबंधन और खासकर जेडीयू में मची सियासी खींचतान के बीच बुधवार को पटना में महागठबंधन ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में महागठबंधन में शामिल तमाम दलों के नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ एकजुट होना का ऐलान किया है. इस मौके पर एलान किया गया कि महागठबंधन 25 फरवरी को बिहार में रैली करेगा. रैली पूर्णिया के रणभूमि मैदान में होगी. रैली को महापरिवर्तन रैली का नाम दिया गया है नेताओं ने कहा कि इस रैली से महापरिवर्तन का आगाज होगा.
ये भी पढ़ें- PM Modi in Parliament:अडानी पर चुप्पी, UPA काल को कहा “द लॉस्ट डिकेड”, राहुल बोले-एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया PM ने
गठबंधन पूरी तरह से एकजुट- उमेश कुशवाहा
जेडीयू में उपेंद्र कुशवाहा को लेकर सियासी बवाल के बीच जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने की बातें कही है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन पूरी तरह से एकजुट है और देश में किसी भी परिवर्तन का आगाज बिहार से ही हुआ है. इसलिए पूर्णिया के रणभूमि मैदान से महापरिवर्तन का आगाज होगा. उमेश कुशवाहा ने कहा कि लोकतंत्र अभी खतरे में है. महंगाई, जातीय उन्माद सहित कई मुद्दे से देश की जनता काफी परेशान है और परिवर्तन चाह रही है, जिसका आगाज बिहार के पूर्णिया से 25 फरवरी को महागठबंधन के नेतृत्व में होगा.
25 फरवरी को पूर्णिया रैली के एलान पर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा किसी भी परिवर्तन का आगाज बिहार से ही हुआ है. इसलिए पूर्णिया के रणभूमि मैदान से महापरिवर्तन का आगाज होगा.@Jduonline @RJDforIndia
#Bihar #BiharNews pic.twitter.com/Pc1jaGNrYN— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 8, 2023
आरजेडी ने दिया सभी सेकुलर लोगों को निमंत्रण
वहीं आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि ये महागठबंधन की और से अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण कदम उठाया गया हैं. जगदानंद सिंह ने कहा कि हम तमाम सेकुलर लोगों निमंत्रित करते हुए कहना चाहते हैं कि आओ मिलकर “एक नए भारत की निर्माण” करने की अभियान की शुरुआत करें.
RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि हम तमाम सेकुलर लोगों को निमंत्रित करते हुए कहना चाहते हैं कि आओ मिलकर एक “नए भारत का निर्माण” करने के अभियान की शुरुआत करें. @Jduonline@RJDforIndia#Bihar #BiharNews pic.twitter.com/bGWvE54IWz
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 8, 2023
कांग्रेस ने कहा 25 फरवरी से होगा महापरिवर्तन की शुरुआत
वहीं बिहार कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि देश की मौजूदा तानाशाह सरकार से लोग त्रस्त हो चुके हैं. ऐसे में पूर्णिया के रणभूमि मैदान से महापरिवर्तन का आगाज होगा. महागठबंधन की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में महागठबंधन के 7 दलों के नेताओं ने महागठबंधन की एकजुटता पर प्रकाश डालते हुए देश की मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकने की बातें कहीं.
25 फरवरी को अमित शाह भी होंगे बिहार में
आपको बता दें, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 फरवरी को बिहार में होंगे. पहले से प्रस्तावित दौरा के तहत गृहमंत्री वालमिकीनगर और पटना में रहेंगे. इसी दिन महागठबंधन ने पूर्णिया में महापरिवर्तन रैली का ऐलान भी किया है.