मुंबई : महाराष्ट्र में अजित पवार के भाजपा-शिंदे-शिवसेना सरकार में शामिल होने के बाद एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने सतारा में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
जनसभा को संबोधित करते हुए एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा कि आज महाराष्ट्र और देश के कुछ समूहों द्वारा जाति और धर्म के नाम पर समाज के बीच दरार पैदा की जा रही है. हम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र की सेवा कर रहे थे लेकिन कुछ लोगों ने हमारी सरकार गिरा दी. देश के कुछ अन्य हिस्सों में भी ऐसा ही हुआ.
We serving Maharashtra under Uddhav Thackeray but our government was toppled by some people. The same happened in some other parts of the nation too: NCP President Sharad Pawar, in Karad, Satara pic.twitter.com/e3ZG9r29tn
— ANI (@ANI) July 3, 2023
अजीत पवार और उनके समर्थकों गद्दार !
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने अजीत पवार समेत 9 विधायकों के शिंदे सरकार मे शामिल होन के मामले को गद्दारी करार देते हुए कहा कि वो जल्द ही इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का सहारा लेंगे .
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार आज गुरु पूर्मिमा के मौके पर अपने राजनीतिक गुरु और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम यशवंत राव चौहान को श्रद्धांजलि देने सतारा के कराड़ पहुंचे.
शरद पवार आज सुबह पुणे से सड़क मार्ग से निकले सातारा के कराड़ पहुंचे. कराड में पवार ने अपने गुरु की समाधि पर श्राद्धाजलि अर्पित करने के बाद साफ कर दिया कि पार्टी के हित में भी किसी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने में कोताही नहीं बरतेंगे. जिन लोगों ने पार्टी से बगावत करके शिंदे सरकार का दामन थामा है NCP उनके खिलाफ लीगल ऐकशन लेगी .
शरद पवार की जनसभा मे उमड़ी भीड़
NCP अध्यक्ष शरद पवार और कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने जनता के बीच ये साफ कर दिया है कि अजीत पवार और उनके समर्थक विधायक पार्टी से अलग होकर शिंदे सरकार मे शामिल हुए हैं. उन्होने पार्टी को धोखा दिया है. यहा कारण है कि शरद पवार की सभा में सामान्य से ज्य्दा भीड़ उमड़ी है.
अजीत पवार के घर पर बागी विधायकों की बैठक
इस बीच खबर है कि मुंबई में डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़वीस के घर पर अजीत पवार और उनसे समर्थक विधायकों ने मुलाकात की है. 30 विधायको के समर्थन का दावा करने वाले अजीत पवार के साथ केवल वही 8 विधायक पहुंचे, जिन्होने रविवार को अजीत पवार के साथ शिंदे कैबिनेट ज्वाइन किया है.