Saturday, August 30, 2025

कौन हैं बाल बिहारी शास्त्री, जिनके प्रवचन में बाबा साहेब और आरक्षण को लेकर दिए गए बयान ने खड़ा कर दिया बड़ा विवाद

- Advertisement -

शिवपुरी: मध्य प्रदेश में एक धार्मिक प्रवचन के दौरान उपदेशक बाल बिहारी शास्त्री के आरक्षण और डॉ. बी.आर. अम्बेडकर पर दिए गए विवादित बयानों से हंगामा मच गया है। मध्य प्रदेश समेत कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। शास्त्री के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह घटना शिवपुरी जिले में हुई। एक वीडियो में शास्त्री को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि 'बाबा साहेब अम्बेडकर ने 11 साल के लिए आरक्षण लागू किया था, लेकिन यह अभी भी लागू है क्योंकि हमारा दिल बड़ा है। हम चाहते हैं कि पिछड़े वर्ग के लोग हमारे बराबर खड़े हों और हमें गले लगाएं, लेकिन अगर ऊंची जाति के लोग सरकार के खिलाफ लाठी लेकर उठेंगे, तो सरकार क्या करेगी?'

डॉ. अंबेडकर के बारे में भी दिया विवादित बयान
शास्त्री ने संविधान के निर्माता डॉ. अम्बेडकर के बारे में भी विवादित बयान दिया। डॉ. अम्बेडकर ने अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़े वर्गों के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने यह भी कहा, 'अगर उच्च जाति का समाज एकजुट हो जाए, तो हम ऐसे कानून का पालन नहीं करेंगे, हम राम राज्य का पालन करेंगे। सरकार क्या करेगी?'

कानून को जलाने की दी थी धमकी
बुडेरा गांव के रहने वाले मनोज अहिरवार ने 14 अगस्त को भौंती पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि शास्त्री ने SC, ST, OBC और बहुजन समुदायों के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया और यहां तक कि 'कानून को जलाने' की धमकी भी दी। शिकायत और वीडियो सबूत के आधार पर, पुलिस ने शास्त्री के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196 (धर्म, जाति, भाषा या जाति के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी या वैमनस्य को बढ़ावा देना) और 299 (किसी वर्ग के धर्म या धार्मिक मान्यताओं का अपमान करने के इरादे से किए गए कार्य) के तहत मामला दर्ज किया है।

कौन हैं बाल बिहारी शास्त्री
बाल बिहारी शास्त्री मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध कथावाचक हैं। मध्य प्रदेश के कई जिलों में वह भागवत कर चुके हैं। हाल ही में वह शिवपुरी में कथा कर रहे थे, जहां उन्होंने डॉ. बीआर अंबेडकर और संविधान के बारे में कुछ ऐसा कह दिया, जिससे विवाद हो गया।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news