Saturday, June 14, 2025

दमोह में ग्रामीणों ने पुलिस पर बोला हमला

- Advertisement -

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले के मगरोन थाना अंतर्गत ग्राम पैरवारा में मंगलवार की देर रात्रि जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच टकराव हो गया। डायल 100 को मिली सूचना पर आरक्षक और डायल हंड्रेड के पायलट मौके पर पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उन्हें बंधक बनाकर उनके साथ काफी मारपीट की और जबरदस्ती शराब पिलाकर ट्रैक्टर में आग लगाते हुए उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश की। काफी प्रयासों के बाद आरक्षक और पायलट अपनी जान बचाकर भाग सके।

क्या है पूरा मामला?

इस घटना के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा ने बताया कि मंगलवार की देर रात्रि को जिले के मगरोन थाना अंतर्गत सुनवाहा गांव में दो पक्षों के बीच जमीन के कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था। एक पक्ष जमीन की जुताई के लिए ट्रैक्टर लेकर पहुंच गया। इसके विरोध में दूसरे पक्ष के व्यक्ति ने डायल 100 को सूचना दी। सूचना मिलते ही मगरोन थाना की गाड़ी में तैनात आरक्षक और पायलट घटनास्थल पर पहुंच गए और जब उन्होंने घटना की स्थिति की जानकारी लेने का प्रयास किया तो हालत बिगड़ गए।

पुलिस वालों को मारने की कोशिश

ग्रामीण और पायलट में बहस होने लगी। जिस पर वहां पर उपस्थित कुछ लोगों ने आरक्षक बलराम सिंह और डायल हंड्रेड के पायलट मनोज सिंह के साथ काफी मारपीट की और गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों को बंधक बनाकर जबरदस्ती शराब पिलाने का प्रयास किया। इस दौरान वहां पर खड़े हुए ट्रैक्टर में आग लगा दी और दोनों को आग में जिंदा जलाने की कोशिश की गई। दोनों के काफी प्रयासों के बाद वहां से मुक्त हो सके और वापस मगरोन थाना आए।

ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया रिश्वत लेने का आरोप

थाना प्रभारी बृजलाल पटेल के साथ पुलिस अधीक्षक श्रुत कीर्ति सोमवंशी के निवास पर देर रात्रि पहुंचे। इस दौरान एक पक्ष ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने पैसे लेकर एक पक्ष का साथ देने और ट्रैक्टर में आग लगाने का आरोप लगाया। वहीं ग्रामीणों का दावा है कि पुलिसकर्मी शराब के नशे में थे इस कारण से पुलिस और ग्रामीणों के बीच बहस हुई।

हवाई फायर भी किया

जिला अस्पताल पहुंचे आरक्षक बलराम सिंह और पायलट मनोज सैनी ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा उन्हें बंधक बना लिया था और मारपीट करते हुए जिंदा जलाने का प्रयास किया। इस दौरान कुछ ने हवाई फायर भी किए थे, घायल आरक्षक बलराम सिंह ने कहा-
अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं आत्महत्या कर लूंगा। मध्य प्रदेश की पुलिस को उत्तर प्रदेश की पुलिस की तरह काम करने की जरूरत है। अन्यथा स्थिति काफी नाजुक होगी।

25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस द्वारा अभी तक इस मामले में 25 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए कल्याण उर्फ बबली तथा शालिग्राम नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी दी गई है। वहीं जिले के अनेक पुलिस थानों की पुलिस को तैनात करते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news