Viral Video Datia दतिया : पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो 2 सितंबर का बताया जा रहा है. सिविल लाइन थाने में पदस्थ एएसआई संजीव गौड़ और कुछ युवक निजी होटल में पार्टी कर रहे हैं. दो महिलाओं के साथ फिल्मी गानों पर अश्लील डांस करते दिखाई दे रहे हैं. जानकारी के अनुसार, यह पार्टी सिविल लाइन थाने में तैनात आरक्षक राहुल बौद्ध के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रखी गई थी. इसमें कथित तौर पर बार डांसर बुलाए गए थे और देर रात तक कार्यक्रम चलता रहा.
महिला डांसर को सुरक्षा का एहसास कराते दतिया सिविल लाइन थाने में तैनात एएसआई संजीव गौड़ जी… वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल SP Datia | IGP Chambal Zone | Swapnil Wankhade IAS pic.twitter.com/lg9lLLWAvu
— Rahul kumar Vishwakarma (@Rahulku18382624) September 7, 2025
Viral Video datia से मचा हड़कंप
वीडियो सामने आने के बाद यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया. पुलिसकर्मियों के इस तरह के आचरण ने न केवल विभागीय अनुशासन पर सवाल खड़े किए, बल्कि आम जनता में पुलिस की छवि पर भी गहरा असर डाला. लोग पुलिस के प्रति भरोसे को लेकर सवाल उठाने लगे कि जो लोग कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार हैं, वही अगर इस तरह के कृत्य करें तो अनुशासन और नैतिकता का संदेश कैसे जाएगा.
दोनों को एसपी ने किया निलंबित
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, दतिया एसपी सूरज वर्मा ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल कार्रवाई करते हुए एएसआई संजीव गौड़ और आरक्षक राहुल बौद्ध को निलंबित कर दिया. एसपी वर्मा ने सख्त लहजे में कहा कि पुलिस की छवि खराब करने वाले किसी भी कृत्य को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विभागीय जांच जारी है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
अश्लील हरकत कर रहा है एएसआई
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पार्टी के दौरान एएसआई बेकाबू हो जाते हैं. वह फिल्मी गानों की धुन पर महिला डांसर के साथ जमीन पर लोट जाता है. इस दौरान कुछ लोग हटाने की कोशिश करते हैं लेकिन एएसआई अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था. बड़ी मशक्कत के बाद एएसआई को डांसर के पास से हटाया गया है. फिलहाल, जांच पूरी होने तक दोनों पुलिसकर्मी निलंबित रहेंगे और उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.