Thursday, October 16, 2025

मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में रीवा में दो दिवसीय रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का शुभारंभ

- Advertisement -

रीवा।  मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव शनिवार को रीवा में टूरिज्म कॉन्क्लेव का शुभारंभ करेंगे. ये कॉन्क्लेव कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में दो दिनों तक आयोजित किया जाएगा। इसका उद्देश्य राज्य में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि के साथ–साथ पर्यटन व्यवसायियों, टूर ऑपरेटर्स और होटल इंडस्ट्री के बीच सहयोग और साझेदारी को बढ़ाना है। इसके साथ ही प्रदेश में आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि और विंध्य क्षेत्र की पर्यटन क्षमताओं को पहचानते हुए राज्य में पर्यटन निवेश को बढ़ावा देना है।

वायु सेवा से पर्यटन को विस्तार

टूरिज्म विभाग द्वारा राज्य में संचालित पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा की बुकिंग अब IRCTC पोर्टल पर भी संभव होगी. अब तक www.flyola.in के माध्यम से बुकिंग की जा रही थी, लेकिन अब IRCTC जैसे भरोसेमंद प्लेटफॉर्म से जुड़ने से सेवाएं और अधिक सहज और सुगम हो सकेंगी. इस वायु सेवा के माध्यम से भोपाल, इंदौर, रीवा, सतना और सिंगरौली जैसे शहरों को हवाई नेटवर्क से जोड़कर पर्यटन की पहुंच को विस्तार दिया जा रहा है.

ग्राम होमस्टे बुकिंग प्लेटफॉर्म का होगा शुभारंभ

मुख्यमंत्री की मौजूदगी में 18 जून को “ग्रामीण रंग, पर्यटन संग” कार्यक्रम के दौरान एमपी पर्यटन विकास निगम (MPSTDC) और पर्यटन बोर्ड (MPTB) के बीच MoU साइन हुआ था। प्रदेश के 61 चयनित पर्यटन ग्रामों के ग्राम होमस्टे अब डिजिटल बुकिंग प्लेटफॉर्म से जुड़ गए हैं। इससे ग्राम होमस्टे अब MakeMyTrip, Yatra, EaseMyTrip जैसे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसियों (OTA) से भी जुड़ पाएंगे।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news