Sunday, June 15, 2025

जल गंगा संवर्धन अभियान से जनजातीय परिवारों ने समझा बारिश के पानी का महत्व

- Advertisement -

भोपाल : भोपाल जिला मुख्यालय से लगभग 24 किलो मीटर दूर स्थित जनपद पंचायत फंदा की ग्राम पंचायत कालापानी के ग्राम बोंदाको में निवासरत जनजातीय परिवारों ने जल संरक्षण की दिशा में सराहनीय पहल की है। जनजातीय परिवारों ने बारिश के पानी का महत्व समझा जिसका परिणाम है कि गांव में पहली बार जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत वर्षा जल के संचयन के लिए 19 खेत तालाब बनाए जा रहे हैं इसमें से 16 निर्माण कार्य प्रारंभ हो गये हैं।

जनपद पंचायत फंदा के गांव बोंदाको में 200 से अधिक जनजातीय परिवार के लोग निवास करते हैं। इन्हें प्रदेश सरकार द्वारा वनाधिकार अधिनियम के तहत गांव में कृषि व निवास के लिए वन भूमि आवंटित की गई है। गांव में पहली बार वनाधिकार पट्टे के तहत मिली जमीन पर मनरेगा योजना में खेत-तालाब बनाए जा रहे हैं। इससे इन जनजातीय परिवारों को दोहरा लाभ मिल रहा है। एक तरफ जहां मनरेगा योजना के तहत रोजगार मिल रहा है, तो वहां दूसरी तरफ खेत-तालाब के बन जाने से इन्हें फसलों की सिंचाई सुविधा का लाभ मिलेगा। जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जनपद पंचायत फंदा में एक अमृत सरोवर, 124 से अधिक खेत तालाब और 75 से अधिक कूप रिचार्ज पिट का निर्माण किया जा रहा है।

अधिकारियों ने किया जागरूक

ग्राम पंचायत कालापानी के गांव बोंदाको में सिंचाई की सुविधा नहीं है। पंचायत के उपयंत्री जे.जे. सिंह कुशवाहा ने बताया कि जनजातीय समुदाय के लोग पट्टे के तहत मिली जमीन पर खेत-तालाब निर्माण को लेकर पहले तैयार नहीं थे उन्हें इस संबंध में लगातार जागरूक किया गया। उन्हें इससे होने वाले फायदे के बारे में जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि गांव में एक एकड़ से अधिक भूमि वाले हितग्राहियों के यहां पर खेत-तालाब बनाए जा रहे हैं।

गेहूं, चना, तुअर और मक्का फसल की कर सकेंगे सिंचाई:

जनजातीय समुदाय के किसान समुड़ा, मोहन और नाथूलाल ने बताया कि गांव में सिंचाई की सुविधा नहीं होने से सिर्फ मक्का की खेती करते थे। अब खेत तालाब के बनने से दो फसल का फायदा ले सकेंगे। गेहूं, चना, तुवर और मक्का जैसी फसलों की सिंचाई कर सकेंगे। आजीविका को बढ़ावा देने के लिए मछली पालन भी कर सकेंगे इससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

वनाधिकार पट्‌टे की जमीन पर बनाए जा रहे खेत-तालाब

जनपद पंचायत फंदा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भानपुर केकड़िया के ग्राम भानपुर केकड़िया में भी वनाधिकार पट्टे की जमीन पर खेत-तालाब बनाये जा रहे हैं। यहां पर भी जल गंगा संवर्धन अभियान में मनरेगा योजना के अंतर्गत 16 खेत-तालाबों का निर्माण कार्य किया जा रहा है।

छिंदवाड़ा जिले की ग्राम पंचायत जमतरा में बफर जोन में बनाए जा रहे खेत तालाब

छिंदवाड़ा जिले की जनपद पंचायत चौरई के ग्राम पंचायत जमतरा और सांक में जनजातीय समुदाय को बफर जोन में वनाधिकार पट्‌टा अधिनियम के तहत जमीन आवंटित की गई है। यहां पर निवासरत लोगों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिले और भू-जल स्तर में वृद्धि हो, इसके लिए बफर जोन में आवंटित की गई। जमीन पर जल गंगा संवर्धन अभियान में मनरेगा योजना के तहत खेत-तालाब का निर्माण कराया जा रहा है। ग्राम पंचायत जमतरा में 12 खेत तालाब और 5 कपिल धारा कूप योजना में कुआं का निर्माण कराया जा रहा है। छिंदवाड़ा जिले में 2 हजार 415 खेत तालाब, 4 हजार 138 कूप रिचार्ज पिट और 57 अमृत सरोवर बनाए जा रहे हैं।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news