Tuesday, July 8, 2025

KKR टीम का नया उपकप्तान बना MP का ये चेहरा, आखिर कौन है ये खिलाडी?

- Advertisement -

KKR vice-captain , इंदौर: आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले मध्यप्रदेश के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. जहां पहले रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को आरसीबी का कप्तान बनाया गया था. इसके बाद अब केकेआर ने वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer)को उपकप्तान बनाने का ऐलान किया है. केकेआर ने कप्तानी की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे को सौंपी है.

KKR vice-captain : वेंकटेश अय्यर की  23.75 करोड़ में लगी थी बोली 

मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा. वे आईपीएल के 18वें सीजन के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर साल 2024 में चैंपियन बनी थी. इस बार उन्हें प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स ने खरीदा है.

चमकेंगे एमपी के तीन खिलाड़ी

रजत पाटीदार, वेंकटेश अय्यर और आवेश खान आईपीएल के 18वें सीजन में हैं. तेज गेंदबाज आवेश खान इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलेंगे. लखनऊ ने उन्हें 9.75 करोड़ रुपए में खरीदा है. जबकि उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था.

RCB ने रजत पाटीदार को बनाया कप्तान

RCB ने रजत पाटीदार को कप्तान बनाया है. वे इंदौर के रहने वाले हैं. रजत दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. उन्होंने आईपीएल में सिर्फ 27 मैच खेले हैं. रजत ने हाल ही में मध्य प्रदेश की टीम को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2024-25 के फाइनल में पहुंचाया. मुंबई ने एमपी को 5 विकेट से हराया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news