Friday, October 24, 2025

न्यूजीलैंड में भी बाबा बागेश्वर का गजब क्रेज! भभूत लेने उमड़े लोग, डिप्टी पीएम भी पहुंचे

- Advertisement -

आकलैंड/छतरपुर : बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आजकल न्यूजीलैंड में कथा सुना रहे हैं. उनकी कथा में बड़ी संख्या में लोग उमड़ रहे हैं. खास बात ये है कि भभूत पाने के लिए लंबी लाइने लग रही हैं. न्यूजीलैंड के उप प्रधनमंत्री डेविड ब्रीन सीमोर भी धीरेन्द्र शास्त्री से मिलने पहुंचे. इस दौरान अध्यात्म और विश्व शांति के साथ ही भारत-न्यूजीलैंड के परस्पर संबंधों पर चर्चा हुई. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने विश्व शांति के लिए प्रार्थना की.

ऑस्ट्रेलिया, फिजी और न्यूजीलैंड दौरे पर

बता दें कि पं. धीरेन्द्र शास्त्री आजकल ऑस्ट्रेलिया के बाद फिजी और अब वह न्यूजीलैंड के दौरे पर हैं. बाबा धीरेन्द्र शास्त्री न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में इन दिनों हनुमत कथा का रसपान करवा रहे हैं. बाबा बागेश्वर की एक झलक ओर भभूति के लिए विदेश की धरती पर भी भारत की तरह लाइनें लगी हैं. भक्त बाबा से मिलने व दर्शन करने के लिए लाइनों में लग रहे हैं.

विदेशों में बसे हिंदुओं में अलख जगा रहे बाबा बागेश्वर

गौरतलब है कि बाबा बागेश्वर इन दिनों धर्म को लेकर भारतीयों को विदेश में जाकर जगा रहे हैं. सनातन धर्म के प्रति जागृत कर रहे हैं. बाबा बागेश्वर की कथा सुनने और उन्हें समझने के लिए न्यूजीलैंड के उप प्रधानमंत्री डेविड ब्रीन सीमोर ने भी पहुंचे. उप प्रधानमंत्री ने पूरे मनोयोग से बालाजी की पूजा की और सनातन धर्म के प्रति अपनी आस्था जताई. इस दौरान धीरेन्द्र शास्त्री ने उप प्रधानमंत्री डेविड ब्रीन सीमोर को तिलक लगाकर पटकी और पुस्तक भेंट की.

न्यूजीलैंड के उप प्रधानमंत्री भी कथा सुनने पहुंचे

न्यूजीलैंड के उप प्रधानमंत्री डेविड ब्रीन सीमोर ने कथा के मंच से संबोधित किया. उन्होंने बाबा बागेश्वर की तारीफ की ओर उनके आयोजन की प्रशंसा भी की. कथा के पहले धीरेन्द्र शास्त्री ने व्यास पीठ से कहा "आज की कथा सम्पूर्ण विश्व मे शांति हो, थर्ड वर्ड वार से दुनिया बचे, इसके लिए समर्पित होगी. हनुमान जी से प्रार्थना करते हैं इस देश में शांति बनी रहे. देश मे मनुष्यों में एकता रहे. न्यूजीलैंड और भारत का प्रेम सदा बने रहे."

बाबा बागेश्वर ने की विश्व शांति के लिए प्रार्थना, हवन किया

कार्यक्रम में न्यूजीलैंड में भारतीय मूल की सांसद परमजीत परमार भी मौजूद रहीं. इससे पहले धीरेन्द्र शास्त्री न्यूजीलैंड के ऑकलैंड पहुंचे तो वहां रहने बाले ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का मंत्रोच्चारण के साथ विशेष स्वागत किया गया, जिसे देखकर बाबा बागेश्वर गदगद हो गए. धीरेन्द्र शास्त्री ने विश्व शांति, कल्याण और मानव कल्याण के लिए हवन भी किया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news