Monday, July 7, 2025

पन्ना टाइगर रिजर्व में मौत का सिलसिला जारी, शुक्रवार को फिर एक तेंदुए की संदिग्ध मौत

- Advertisement -

पन्ना : वन्य प्राणियों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को फिर पन्ना टाइगर रिजर्व में एक नर तेंदुए की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पन्ना टाइगर रिजर्व की हिनौता दक्षिण बीट में नर तेंदुए का शव मिला है. पिछले एक महीने में एक मादा तेंदुआ और भालू के शव पन्ना टाइगर रिजर्व में मिल चुके हैं.

 

हिनौता बीट में तेंदुए की संदिग्ध मौत

पन्ना टाइगर रिजर्व की फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता तिर्की ने बताया, '' पन्ना टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र हिनौता की बीट दक्षिण हिनौता के कक्ष क्रमांक 537 में गश्ती के दौरान एक नर तेंदुआ मृत अवस्था में पाया गया है. वन अपराध प्रकरण क्रमांक 585/22 दर्ज कर मृत तेंदुए के आसपास डॉग स्कॉड बुलाकर सर्चिंग कराई गई, जिसमें फिलहाल किसी आपराधिक गतिविधि के संकेत नहीं पाए गए. मृत तेंदुए का पोस्टमॉर्टम वन प्राणी अधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार गुप्ता द्वारा किया गया, और फिर तेंदुए का अंतिम संस्कार किया गया.''

 

पन्ना टाइगर रिजर्व में लगातार हो रही मौतें
बता दें कि पिछले एक महीने में मादा तेंदुआ और एक भालू की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. वहीं अब नर तेंदुए की मौत का मामला सामने आया है, पूर्व में मादा तेंदुए और भालू के की मौत का मामला प्रथम दृष्टया बीमारी से बताया जा रहा था पर पोस्टमॉर्टम के दौरान शरीर के सैंपल को लैब में शोध के लिए भेजा गया था और अब नर तेंदुए के शव का पोस्टमॉर्टम किया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही वन्य जीवों की संदिग्ध मौत की सही वजह सामने आ सकेगी.
 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news