Saturday, July 26, 2025

छापे में खुली मून लाइट कैफे की असलियत, शहर में चर्चा का विषय बनी कार्रवाई

- Advertisement -

जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित आधारताल स्थित मून लाइट कैफे पर पुलिस ने छापा मारा। इस कैफे में बने छोटे कैबिनों में पर्दे की आड़ में लोग आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस ने कैफे के पर्दे हटवाए और संचालक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई एक युवती की शिकायत पर हुई है। वह 22 जुलाई को थाने पहुंची थी और बताया कि लड़कियों और महिलाओं को ब्लैकमेल कर कैफे लाया जाता है। वो इसकी चश्मदीद हैं।

महिला ने लगाया था  रेप का आरोप

महिला ने थाना प्रभारी प्रवीन कुमरे को लिखित शिकायत देते हुए बताया कि समता कॉलोनी निवासी मोहित पटेल मेरे पति का दोस्त है। काम के सिलसिले में अक्सर वह घर आकर पति से बातचीत करता था। 19 जुलाई को मोहित ने यह कहते हुए आधारताल स्थित मून लाइट कैफे बुलाया कि यहां पर पार्टी है, थोड़ी देर में आपके पति भी आ रहे हैं। महिला जब कैफे पहुंची तो वहां पर मोहित अकेला था, उसने धमकाते हुए ना सिर्फ रेप किया, बल्कि पति और अन्य लोगों को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त महिला कैफे से सीधे घर गई। 22 जुलाई को थाने पहुंचकर उसने सारी घटना पुलिस को बताई।

शिकायत की गंभीरता पर कैफे की जांच

महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मून लाइट कैफे की जांच करना शुरू कर दिया। आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला कि कैफे की आड़ में गलत काम होते हैं। कैफे में छोटे-छोटे केबिन पर्दे की मदद से बनाए गए थे। जहां पर नशा और जिस्म फिरोशी चलती थी। पुलिस ने मूनलाइट कैफे के संचालक अमन राठौर और प्रिंस रजक को गिरफ्तार कर, कैफे में लगे सारे पर्दे हटवा दिए हैं।

एसपी ने जिले के सभी कैफे से पर्दे हटाने का दिया आदेश

आधारताल थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे ने बताया कि महिला से रेप करने वाले मोहित पटेल को देर रात गिरफ्तार कर लिया है। थाना क्षेत्र में 3 कैफे हैं, जिनमें पर्दे लगे हैं। सभी जगहों से पर्दे हटवाए जा रहे हैं और चेतावनी दी है कि अब पर्दे ना लगें। एसपी संपत उपाध्याय ने जिले भर में कैफे से पर्दे हटाने के निर्देश दिए हैं।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news