Tuesday, July 8, 2025

IAS की ‘औकात’ पूछने वाले अफसर पर गिरी गाज, एमपी सरकार ने लिया सख्त एक्शन

- Advertisement -

मध्यप्रदेश के सागर के कार्यपालन यंत्री हेमंत कश्यप को IAS की औकात पूछना भारी पड़ गया है। पीएचई ईई हेमंत कश्यप का IAS को लेकर अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए वीडियो सामने आने के बाद सागर कमिश्नर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर कलेक्टर सागर कार्यालय में अटैच कर दिया है। जो वीडियो सामने आया था उसमें ईई हेमंत कश्यप IAS के साथ ही जिला पंचायत सीईओ के लिए भी अपशब्द बोल रहे थे।

IAS की 'औकात' पूछना पड़ा भारी

वीडियो सामने आने के कुछ घंटों बाद ही अब कार्यपालन यंत्री हेमंत कश्यप को निलंबित कर दिया गया है। संभागायुक्त कार्यालय से जारी निलंबन आदेश के मुताबिक सागर कलेक्टर संदीप जीआर द्वारा प्रस्ताव के माध्यम से यह बताया गया कि 17 जून को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एफएचटीसी के कार्यों की समीक्षा की गई थी, जिसमें 2742 एफएचटीसी के कार्य लंबे समय से लंबित पाए गए। इस वजह से कई ग्रामों में ग्रीष्मकाल में पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ा। लगातार समीक्षा के बाद भी योजना के क्रियान्वयन में कोई संतोषजनक प्रगति नहीं पाई गई। कलेक्टर सागर के प्रस्ताव के अवलोकन के बाद ईई कश्यप को संभागायुक्त वीरेंद्र सिंह रावत ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर कलेक्टर सागर कार्यालय में अटैच कर दिया है।

कोई अभद्र शब्द नहीं बोले- हेमंत कश्यप, ईई, पीएचई

वहीं निलंबन की कार्रवाई के बाद कार्यपालन यंत्री पीएचई हेमंत कश्यप का कहना है कि मैंने किसी भी वरिष्ठ अधिकारी व जनप्रतिनिधि को न तो कोई अभद्र शब्द बोले हैं, न ही किसी से अभद्रता की है। जबकि वीडियो में वो ये कहते सुने जा सकते हैं 'IAS बनना क्या बड़ी बात है? IAS की औकात क्या होती है? मेरे घर में 20 डॉक्टर हैं. मेरा बेटा गोपाल कश्यप सिंगर है, उसके पोस्टर भोपाल में लगे हैं।'

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news