खजुराहो में आज मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई है. यह बैठक इसलिए खास रही क्योंकि मोहन सरकार के दो साल पूरे हो चुके हैं. इसी दौरान सीएम मोहन यादव लगातार सभी विभागों और मंत्रियों के कार्यों की परफॉर्मेंस की समीक्षा भी कर रहे हैं | कैबिनेट की इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों और योजनाओं को मंजूरी मिली है | मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सागर जिले को बड़ी सौगात दी है |
सागर के गढ़पेरा क्षेत्र में बनेगा औद्योगिक क्षेत्र
कैबिनेट की बैठक में बुंदेलखंड के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है |नौरादेही अभ्यारण में चार चीते छोड़े जाएंगे और जुलाई महीने में ये चीते अभ्यारण में पहुंचेंगे | वहीं दमोह को फोरलेन सड़क की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. सड़क के चौड़ीकरण से आम जनता और वाहन चालकों को बड़ा लाभ मिलेगा |
इसके साथ ही सागर के गढ़पेरा क्षेत्र में 608 हेक्टेयर भूमि पर एक बड़ा औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा | यहां छोटी-छोटी औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जाएंगी. इससे लाखों की संख्या में युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे और क्षेत्र के आर्थिक विकास में तेजी आएगी |

