Thursday, November 13, 2025

सनकी आशिक का खौफनाक खेल, युवती का गला रेतकर हत्या, जानिए क्या है पूरा मामला”

- Advertisement -

MP News: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के बैहर थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई सहम गया. मामला बैहर थाना अंतर्गत ग्राम आमगांव का है, जहां चौक पर एक सिरफिरे आशिक ने 22 वर्षीय युवती की चाकू से गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी. यह घटना मंगलवार सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है. इस घटना में मृतक युवती की पहचान ग्राम आमगांव निवासी शीतल भंडारकर के रूप में हुई है.

गला रेतकर की युवती की हत्‍या
जानकारी के मुताबिक, शीतल काम करने के लिए बैहर में एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर जाती थी. रोज की तरह वह मंगलवार सुबह भी घर से बैहर जाने के लिए निकली थी. युवती गांव के चौराहे पर बस का इंतजार कर रही थी. उसी दौरान एक युवक शराब के नशे में उसके पास पहुंचा और कुछ देर तक उससे बातचीत करने लगा. बात करने के बाद युवक ने अचानक चाकू निकालकर युवती पर हमला कर दिया. उसने युवती का गला रेतकर उसकी मौके पर ही हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी युवती का सिर अपनी गोद में रखकर बेसुध होकर बैठ गया.

मौजूद लोग बनाते रहे वीडियो
इस घटना में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला दृश्य तब देखने को मिला जब वहां मौजूद लोग आरोपी को युवती की हत्या करते हुए अपनी आंखों से देखते रहे. उस समय लोग सिरफिरे को रोकने के बजाय घटना का वीडियो बनाने में व्यस्त थे. कोई भी हिम्मत जुटाकर युवती को बचाने की कोशिश नहीं कर पाया.

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के शव के पास बेसुध पड़े आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि हत्या के बाद आरोपी ने खुद को भी घायल कर लिया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे बैहर अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदर्शकांत शुक्ला ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की जांच जारी है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news