Tuesday, January 13, 2026

राष्ट्रीय मंच पर मध्यप्रदेश की लोकसंस्कृति का स्वर्णिम गौरव

भोपाल : भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग–2026 के अंतर्गत संपन्न राष्ट्रीय लोकगीत प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की लोकगीत टीम ने अपनी सशक्त, भावपूर्ण एवं उत्कृष्ट प्रस्तुति के माध्यम से प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया। यह उपलब्धि मध्यप्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा और युवा प्रतिभा की सशक्त अभिव्यक्ति का प्रतीक है।

खेल एवं युवा कल्याण विभाग संचालक राकेश गुप्ता जी ने इस ऐतिहासिक एवं उल्लेखनीय उपलब्धि हेतु सभी प्रतिभागी कलाकारों, निर्देशक एवं सहयोगी टीम को हार्दिक बधाई तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।

बुन्देलखण्ड की सांस्कृतिक विरासत का प्रभावशाली प्रस्तुतीकरण

प्रतियोगिता के दौरान मध्यप्रदेश लोकगीत समूह द्वारा प्रदेश के हृदय क्षेत्र बुन्देलखण्ड की लोक परंपराओं को सजीव एवं प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत किया गया। दल ने दिवाली एवं गोवर्धन पूजा जैसे पारंपरिक उत्सवों के अवसर पर अहीर समुदाय द्वारा गाए जाने वाले कृष्ण लीला आधारित पारंपरिक लोकगीत “बरेदी फाग” की भावनात्मक प्रस्तुति देकर राष्ट्रीय मंच पर उपस्थित दर्शकों एवं निर्णायक मंडल को मंत्रमुग्ध कर दिया।

निर्देशन और कलाकारों की सशक्त भूमिका

इस उत्कृष्ट प्रस्तुति का निर्देशन यश गोपाल श्रीवास्तव द्वारा किया गया। लोकगीत दल में साक्षी पटैरिया, संजय कोरी, पंकज खरारे, ओम भट्ट, गोलू कुशवाहा, हिमांश खरारे, विधान चौबे, यश पाठक, केशराज बंसल, शिवांगी पाठक एवं आदित्य दांगी ने सामूहिक रूप से अपनी प्रतिभा का प्रभावी प्रदर्शन किया। कलाकारों की एकजुटता, अनुशासन एवं कलात्मक परिपक्वता ने प्रस्तुति को विशिष्ट ऊँचाइयों तक पहुँचाया।

लोक परंपरा और युवा ऊर्जा का सशक्त संगम

यह प्रस्तुति राज्य की लोक परंपराओं, सांस्कृतिक चेतना एवं युवा ऊर्जा से परिपूर्ण रही, जिसने राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश के सशक्त, जीवंत एवं प्रभावशाली सांस्कृतिक प्रतिनिधित्व को सुदृढ़ किया।

खेल मंत्री सारंग ने दी बधाई

मध्यप्रदेश के माननीय सहकारिता,खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने राष्ट्रीय लोकगीत प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की लोकगीत टीम द्वारा प्रथम स्थान अर्जित करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी कलाकारों, निर्देशक एवं सहयोगी टीम को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि प्रदेश की समृद्ध लोकसंस्कृति, परंपराओं एवं युवाओं की रचनात्मक क्षमता का सशक्त प्रमाण है। माननीय मंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि ऐसे सांस्कृतिक मंचों के माध्यम से मध्यप्रदेश की पहचान राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक सुदृढ़ होगी तथा युवा कलाकार निरंतर नई ऊँचाइयों को प्राप्त करेंगे।

चार चरणों में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की चयन प्रक्रिया

Viksit Bharat Young Leaders Dialogue 2025–2026 चार चरणों में आयोजित एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य युवाओं को विकसित भारत के विज़न से जोड़ना है। प्रथम चरण में 1 सितम्बर से 31 अक्टूबर 2025 तक आयोजित डिजिटल विकसित भारत क्विज़ में 1,69,113 युवाओं ने सहभागिता की, जिसका मूल्यांकन भारत सरकार द्वारा किया गया। द्वितीय चरण में 6 से 20 नवम्बर 2025 तक आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में 1,850 निबंध प्राप्त हुए, जिनका मूल्यांकन उच्च शिक्षा विभाग के विशेषज्ञों द्वारा भोपाल में किया गया। तृतीय चरण के अंतर्गत राज्य स्तरीय विकसित भारत विज़न PPT चैलेंज में 250 प्रतिभागियों ने प्रत्यक्ष प्रस्तुतियाँ दीं। इसके साथ ही इस आयोजन के अंतर्गत युवाओं की नवाचार क्षमता को प्रोत्साहित करने हेतु Hack for Social Cause एवं Design for Bharat जैसे विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिनमें तकनीक और डिज़ाइन के माध्यम से सामाजिक समस्याओं के समाधान प्रस्तुत किए गए।चतुर्थ एवं अंतिम चरण में 10 से 12 जनवरी 2026 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में राष्ट्रीय युवा उत्सव के दौरान चयनित प्रतिभागी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के समक्ष विकसित भारत के लिए अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।

Latest news

Related news