Monday, April 21, 2025

देश को और MP वासियो को मिलेगी तीसरी अमृत भारत एक्सप्रेस, जल्द इस रूट से दौड़ेगी

जबलपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को देश की तीसरी अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं। यह ट्रेन सतना से होकर मध्य प्रदेश के खंडवा तक जाएगी। इस बीच यह कटनी जबलपुर और इटारसी रेलवे स्टेशनों से भी गुजरेगी, लेकिन फिलहाल यह तय नहीं है कि इसका स्टॉपेज कहां होगा। वंदे भारत के बाद यह दूसरी महत्वाकांक्षी ट्रेन है, जिसे मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

मप्र से होकर गुजरेगी तीसरी अमृत भारत एक्सप्रेस

24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की तीसरी अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं। यह ट्रेन बिहार के सहरसा से शुरू होकर मुंबई जाएगी। अमृत भारत एक्सप्रेस शाम 4:00 बजे सहरसा से रवाना होगी और 24 घंटे में 1956 किमी की दूरी तय करके मुंबई पहुंचेगी। अमृत भारत एक्सप्रेस सहरसा से खगड़िया, हसनपुर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पाटलिपुत्र और दानापुर होते हुए वाराणसी के दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी। यह ट्रेन दीनदयाल जंक्शन से मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी और सतना, कटनी, जबलपुर होते हुए इटारसी, खंडवा और भुसावल होते हुए मुंबई जाएगी।

मध्य प्रदेश में स्टॉपेज पर जल्द होगा फैसला

पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकारी यह बताने की स्थिति में नहीं हैं कि यह ट्रेन किस समय जबलपुर से गुजरेगी और मध्य प्रदेश के किस स्टेशन पर रुकेगी, क्योंकि इस ट्रेन का पूरा नियंत्रण पूर्व मध्य रेलवे के पास है। यह भी अभी तय नहीं है कि मध्य प्रदेश के किस स्टेशन पर रुकेगी। इससे पहले भी पहली अमृत भारत एक्सप्रेस बिहार के दरभंगा और नई दिल्ली के बीच चलाई गई थी। यह ट्रेन करीब 1137 किलोमीटर का सफर 21 घंटे में पूरा करती है। दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन से बेंगलुरु तक चलती है।

उधर, पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने कहा है कि "अमृत भारत एक्सप्रेस का मध्य प्रदेश के सतना और जबलपुर में स्टॉपेज होने की संभावना है, क्योंकि इसके स्टॉपेज की अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है।"

अमृत ​​भारत एक्सप्रेस की बढ़ी स्पीड

अमृत भारत एक्सप्रेस 2247 किलोमीटर का सफर 42 घंटे में पूरा करती है। इन ट्रेनों की अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा है, लेकिन फिलहाल यह 106 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल पा रही है। आपको बता दें कि अमृत भारत एक्सप्रेस में वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी ही सुविधाएं हैं, लेकिन इसमें अभी एसी कोच शामिल नहीं किया गया है। हालांकि, पुरानी ट्रेनों के मुकाबले इस ट्रेन में बाकी सभी सुविधाएं अपग्रेड की गई हैं। साथ ही इसकी स्पीड भी बढ़ा दी गई है। इससे सफर करने वाले लोगों का समय बच रहा है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news