Thursday, January 22, 2026

मादक पदार्थों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई

भोपाल : मध्यप्रदेश में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियानों के अंतर्गत मध्यप्रदेश पुलिस ने बीते दिन एक साथ कई जिलों में कार्रवाई करते हुए महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। इन कार्रवाइयों में अवैध मादक पदार्थों के साथ-साथ उनके परिवहन में प्रयुक्त वाहन, मोबाइल फोन एवं अन्य सामग्री सहित कुल जब्ती का अनुमानित मूल्य 90 लाखरूपये से अधिक है।

पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए सभी जिलों में लगातार निगरानी और कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अलग-अलग स्थानों पर की गई इन कार्रवाइयों के माध्यम से तस्करों की गतिविधियों पर ठोस रोक लगाई गई है तथा उनके नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में स्पष्ट और निर्णायक कदम उठाए गए हैं।

जिलावार की गई प्रमुख कार्रवाइयाँ

जिला मंदसौर में पुलिस ने तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल करते हुए प्याज से भरे एक आयशर ट्रक के भीतर छुपाकर ले जाया जा रहा 14 क्विंटल अवैध डोडाचूरा जब्त किया है। इस प्रकरण में राजस्थान के दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई के दौरान आयशर ट्रक एवं दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में यह तस्करी अंतरराज्यीय स्तर पर संचालित पाई गई, जिसे समय रहते रोक लिया गया। जब्त डोडाचूरा एवं वाहन सहित सामग्री का मूल्य 55 लाख रुपये आंका गया है।

जिला आगर मालवा में कोतवाली आगर पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 330 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक कीमती मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। इस कार्रवाई में जब्त मादक पदार्थ एवं अन्य सामग्री का अनुमानित मूल्य 34 लाख 20 हजार है। यह कार्रवाई सिंथेटिक ड्रग्स के अवैध कारोबार पर ठोस नियंत्रण स्थापित करने की दिशा में की गई कार्रवाई का उदाहरण है।

जिला बड़वानी में थाना सेंधवा ग्रामीण पुलिस ने गश्त एवं जांच के दौरान 51 किलोग्राम गांजा से भरे एक वाहन को जब्त किया है, जब्‍त गांजे की अनुमानित कीमत 51 हजार है। वाहन चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना जारी है। यह कार्रवाई अंतरराज्यीय गांजा तस्करी पर रोक लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

जिला अशोकनगर में थाना ईसागढ़ पुलिस ने सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए1 किलो 555 ग्राम सूखा गांजा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।जब्‍त गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 50 हजार रूपये है। घेराबंदी कर की गई इस कार्रवाई से स्थानीय स्तर पर संचालित तस्करी पर अंकुश लगा है।

इन सभी कार्रवाइयों से यह स्पष्ट है कि मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के विरुद्ध लगातार निगरानी रखते हुए सुनियोजित, सख्त और निरंतर कार्रवाई की जा रही है। नशा तस्करी चाहे किसी भी स्वरूप या स्तर पर हो, उसके विरुद्ध कड़े कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि समाज को नशे के दुष्प्रभावों से सुरक्षित रखा जा सके।

Latest news

Related news