Kathavachak Pradeep Mishra , सीहोर : आजकल पंडित प्रदीप मिश्रा राजस्थान के रतनगढ़ में शिव महापुराण सुना रहे हैं. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा सुनने आ रहे हैं. पंडित प्रदीप मिश्रा ने प्रवचन के दौरान पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चेतावनी देते हुए कहा “सनातनियों पर हमले सहन नहीं किए जाएंगे. सनातन धर्म से बढ़कर कोई भी धर्म इस दुनिया में नहीं है. सनातन धर्म इतना नरम, इतना आनंदित और इतना प्रफुल्लित करने वाला है कि सारी दुनिया प्रभावित है.”
Kathavachak Pradeep Mishra :राजा को रंक बनने में देर नहीं लगती
पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा “पं. बंगाल में रोजाना हिंसा हो रही है. मुख्यमंत्री मैडम बैठी-बैठी तमाशा देख रही हैं. पं.बंगाल में प्रतिदिन सनातनियों पर चोट पहुंचाई जा रही है. अब तो लगता है कि सीएम मैडम को सुधारने के लिए भी एक शिव महापुराण कथा बंगाल में करनी पड़ेगी.” प्रदीप मिश्रा ने कहा “ममता बनर्जी का विवेक काम नहीं कर रहा है. राजा का काम पूरी प्रजा को एक समान देखना है लेकिन जब राजा ही अंधों की तरह काम करने लगता है तो ऐसे राजा को रंक बनने में देरी नहीं लगती.”
धीरेंद्र शास्त्री ने भी की थी ममता बनर्जी की आलोचना
बता दें कि पं. बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा की लगातार खबरें सामने आ रही हैं. इस मामले को लेकर पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी ममता बनर्जी पर निशाना साध चुके हैं. रतलाम पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री ने ममता बनर्जी को लेकर कहा था “सनातन धर्म के विरोध में पं. बंगाल में अभियान चल रहा है. इसे किसी कीमत पर सहन नहीं किया जा सकता है. सनातन धर्म के लोग भारत में नहीं रहेंगे तो कहां रहेंगे. ममता बनर्जी अपने राज्य में बांग्लादेशियों को शरण दे रही हैं और वहां पहले से रह रहे सनातनी लोगों पर अत्याचार करवा रही हैं.”