Monday, August 4, 2025

उज्जैन-संतहिरदाराम नगर-उज्जैन के मध्य स्पेशल ट्रेन चलेगी

- Advertisement -

भोपाल 25 जुलाई। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के लिए उज्जैन-संतहिरदाराम नगर-उज्जैन के मध्य स्पेशल ट्रेन स्पेशल फेयर पर चलाई जा रही है, जो मार्ग में तराना रोड, मक्सी जंक्शन, बेरछा, काली सिंध, अकोदिया, शुजालपुर, कालापीपल एवं सीहोर  स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी। इस स्पेशल ट्रेन में सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

  गाड़ी संख्‍या 09311 उज्‍जैन-भोपाल स्‍पेशल 26 जुलाई, 2025 से 31 अगस्‍त, 2025 तक प्रतिदिन उज्‍जैन से दोपहर 14:05 बजे चलकर तराना रोड (14:15/14:17), मक्‍सी (14:53/14:55), बेरछा (15:15/15:17), कालीसिंध (15:30/15:32), अकोदिया (16:20/16:22), शुजालपुर (16:40/16:42), कालापीपल (17:00/17:02), सीहोर (17:45/17:47) होते हुए शाम 18:35 बजे संतहिरदाराम नगर पहुँचेगी। 

  इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 09312 संतहिरदाराम नगर-उज्‍जैन स्पेशल 26 जुलाई, 2025 से 31 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन संतहिरदाराम नगर से रात 21:35 बजे चलकर सीहोर (22:06/22:08), कालापीपल (22:34/22:36), शुजालपुर (22:49/22:51), अकोदिया (23:03/23:05), कालीसिंध (23:32/23:34), बेरछा (23:46/23:48), मक्‍सी मध्यरात्रि (00:20/00:22), तराना रोड (00:31/00:33) होते हुए 01:35 बजे उज्‍जैन पहुँचेगी।

यात्री सुविधा का लाभ लेते हुए स्पेशल ट्रेन के ठहराव की विस्तृत जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news