Sunday, July 6, 2025

इंदौर-हजरत निजामुद्दीन और अंबेडकर नगर-पटना के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, जाने शेडूअल

- Advertisement -

इंदौर: पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और गर्मियों में यात्रा की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए दो विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। ये ट्रेनें अप्रैल से जून 2025 तक विशेष किराए पर चलेंगी, जिससे यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा मिलेगी।

इंदौर-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट स्पेशल

पश्चिम रेलवे द्वारा इंदौर से हजरत निजामुद्दीन के लिए सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को किया जाएगा। 4 अप्रैल 2025 से 29 जून 2025 तक चलने वाली यह ट्रेन इंदौर से शाम 17:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 05:00 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 5 अप्रैल 2025 से 30 जून 2025 तक हजरत निजामुद्दीन से शनिवार और सोमवार को सुबह 08:20 बजे रवाना होगी और रात 21:00 बजे इंदौर पहुंचेगी।

ठहराव और कोच सुविधा

ट्रेन देवास, उज्जैन, नागदा, शामगढ़, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर और मथुरा स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे।

डॉ. अंबेडकर नगर-पटना स्पेशल (साप्ताहिक)

डॉ. अंबेडकर नगर से पटना के लिए स्पेशल ट्रेन हर गुरुवार को शाम 18:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 18:30 बजे पटना पहुंचेगी। यह सेवा 3 अप्रैल 2025 से 26 जून 2025 तक जारी रहेगी। वापसी में यह ट्रेन हर शुक्रवार को पटना से रात 20:20 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 23:20 बजे डॉ. अंबेडकर नगर पहुंचेगी।

स्टॉपेज एवं कोच सुविधा

यह ट्रेन इंदौर, फतेहाबाद चंद्रावतीगंज, उज्जैन, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, पं. में रुकेगी। दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशन। इसमें सेकेंड एसी, थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनॉमी, स्लीपर और सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच होंगे।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news