Sonam Raghuvanshi : मेघालय हनीमून हत्या कांड में सोमवार को नया मोड़ तब आया जब कथित तौर पर लापता चल रही पत्नी सोनम रघुवंशी ने यूपी के गाजीपुर में सरेंडर कर दिया. मेघालय पुलिस का दावा है कि राजा मर्डर केस की मास्टरमाइंड सोनम रघुवंशी है और राजा की हत्या में सोनम का ही हाथ है. वहीं, सोनम के परिवार वालों का कहना है कि उनकी बेटी निर्दोष है और उस फंसाया जा रहा है.
Sonam Raghuvanshi के भाई का चौंकाने वाला खुलासा
अब राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को दिये एक बयान से सब को चौंका दिया है. विपिन का कहना है कि मेघालय पुलिस ने जब सोनम से पूछताछ ही नहीं की तो उसे कातिल कैसे बताया? इसके अलावा विपिन ने सोनम के सरेंडर करने वाली खबरों को भी झूठा बताया है. विपिन रघुवंशी ने कहा, “कल राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने गोविंद को फोन किया. सोनम ने कहा, ‘मैं बिट्टी बोल रही हूं, भैया।’ तो हमने कहा, ‘पहले चेहरा दिखाओ, तुम कौन हो?’ फिर सोनम ने वहां से वीडियो कॉल किया, और तभी हमें यकीन हुआ कि वह वही है.’
सोनम ने सरेंडर नहीं किया
विपिन ने कहा कि ‘इसके बाद हमने यूपी पुलिस को कॉल किया, वे वहां पहुंचे और सोनम को अपने साथ ले गए. वह वहीं बैठी हुई थी. पुलिस ने अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है और उसने सरेंडर भी नहीं किया है. ये सब अफवाहें हैं जो फैलाई जा रही हैं. डीजीपी कह रहे हैं कि वही कातिल है, लेकिन अभी तक सोनम से ठीक से पूछताछ भी नहीं हुई है. उसे अब तक आधिकारिक रूप से कुछ नहीं बताया गया है.’
मेघालय के मंत्री एलेक्जेंडर लालू हेग का बयान
इस मामले को लेकर मेघालय के मंत्री एलेक्जेंडर लालू हेग ने भी बयान दिया है. हेग ने कहा, “सच सामने आ गया है… इतने दिनों से राजा रघुवंशी के परिवार और दोस्तों ने मेघालय पुलिस और मेघालय सरकार को दोषी ठहराया, और सबसे शर्मनाक बात यह है कि उन्होंने मेघालय के लोगों को भी आरोपों के घेरे में ला दिया… हमारी पुलिस ने बेहतरीन काम किया है और मात्र 7 दिनों में अपराधी को पकड़ लिया है… हमें उन सभी लोगों पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करना चाहिए जो मेघालय और यहां के लोगों की छवि को खराब कर रहे हैं.”
क्या है पूरा मामला
11 मई 2025 को एक प्रेमी जोड़ा शादी के बंधन में बंधता है. दोनों हनीमून मनाने के लिए बेंगलुरु के रास्ते मेघालय गए, जहां अचानक दोनों का फोन बंद हो गया. कुछ दिन बाद पति की लाश मेघालय की खाई में मिली और पत्नी गायब थी. पत्नी की खोजबीन शुरू हुई. 23 मई को लापता होने के बाद 18 दिन बाद यूपी पुलिस दावा करती है कि सोनम रघुवंशी ने गाजीपुर में सरेंडर कर दिया है. पुलिस ने बताया कि सोनम के इस प्लान में 3 अन्य लोगों ने उसकी मदद की. पुलिस ने 3 हमलावरों को भी गिरफ्तार कर लिया और 1 अन्य साजिशकर्ता की तलाश जारी है.

