kartikeya singh Wedding भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शादी से पहले कार्तिकेय और दुल्हन अमानत बंसल की संगीत सेरेमनी का एक वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर हर जगह इसकी चर्चा हो रही है. इस वीडियो में शिवराज सिंह की दोनों बहुएं अपनी सास साधना सिंह के साथ स्टेज पर जमकर डांस करती नजर आ रही हैं.
kartikeya singh Wedding : संगीत सेरेमनी में सास संग बहू का धमाल
शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह अपने बेटे की संगीत सेरेमनी में काफी खुश नजर आ रही हैं. उन्होंने अपनी छोटी और बड़ी बहुओं के साथ स्टेज पर जमकर डांस किया. साधना सिंह चौहान और उनकी दोनों बहुओं ने मशहूर बॉलीवुड गाने ‘मेरे घर आई एक नन्हीं परी…’ पर डांस किया. इस दौरान आसपास मौजूद लोगों के चेहरे काफी खुश नजर आ रहे हैं.
बेटे की शादी के फंक्शन्स के बीच 5 मार्च को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बर्थडे सेलिब्रेशन भी हुआ जिसमें पत्नी साधना सिंह के साथ उन्होने खूबसूरत डांस किया. पत्नी साधना सिंह ने ‘तुमको मैं क्या दूं दिल के सिवा, तुनको हमारी उमर लग जाये’ पर डांस किया तो शिवराज सिंह ने गाया- ये चांद सा रौशन चेहरा ….
तुमको हमारी उमर लग जाए
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन और बेटे के विवाह समारोह के अवसर पर साधना सिंह ने गाया गीत@ChouhanShivraj @SadhnaShivraj #kartikeyasinghchouhan pic.twitter.com/YDxsJLtOUS
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) March 5, 2025
बहू से गिफ्ट पाकर भावुक हुए शिवराज
ससुर शिवराज सिंह चौहान के जनमदिन के मौके पर बहू अमानत ने अपने ससुर को एक गिफ्ट दिया जिये देखकर वो काफी भावुक नजर आये. बहू ने ससुर को रामचरितमानस उपहाल में दिया.
कार्तिकेय और अमानत ने जन्मदिन पर श्री
रामचरितमानस भेंटकर भावुक कर दिया। यह मेरे लिए अमूल्य उपहार है।श्री रामचरितमानस हमारे देश के जीवनमूल्य और संस्कृति के अनुरूप है। जो कहते है कि “परहित सरिस धर्म नहीं भाई”; मैंने जीवन में इसे ही उतारने का प्रयत्न किया है।
जब कार्तिकेय-अमानत… pic.twitter.com/dGrFtTVCy9
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 6, 2025