Tuesday, July 22, 2025

सीहोर को मिली करोड़ों की सौगात, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की बड़ी घोषणाएं

- Advertisement -

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीहोर को करोड़ों की सौगात दी है. उन्होंने कहा कि चिंतामण गणेश जी यहां हैं तो चिंता किस बात की. हमारी सरकार की अगर कांग्रेस के शासन से तुलना करके देखें तो मध्यप्रदेश आज विकास की दौड़ में बहुत आगे है. उन्होंने कहा कि साल 2014 के पहले का राष्ट्र और 2014 के बाद का हमारा देश और प्रदेश, दोनों का विकास एक जैसा हो रहा है.

सीहोर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को कहा कि यहां करोड़ों की लागत के विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपजन किया गया है. इसन परियोजनाओं से स्थानीय लोगों के जीवन में बदलाव आएगा. लोगों को रोजगार मिलेंगे. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे.

कॉलेज और गीता भवन की सौगात
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीहोर जिले को एक कॉलेज, गीता भवन, नर्मदा जल सहित कई सौगातें दीं. उन्होंने सीहोर नगर पालिका के लिए 50 करोड़ रुपये की घोषणा की. उन्होंने कहा कि हमने संकल्प लिया है हर खेत को सिंचाई के लिए पानी देंगे. सीहोर को नर्मदा और नदी जोड़ो परियोजना का लाभ मिलेगा. मेट्रोपॉलिटन सिटी बनेगी तो सीहोर का चहुंओर विकास होगा. हम गरीब-युवा-अन्नदाता-नारी शक्ति के कल्याण के लिए संकल्पित हैं.

हर क्षेत्र में विकास करना है
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि 1956 के बाद हमारे प्रदेश में केवल 5 मेडिकल कॉलेज थे. कांग्रेस के शासनकाल में 55 साल में गेहूं की कीमत केवल 500 रुपये बढ़ी. मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि बीजेपी के 20 साल के शासन काल में प्रदेश का विकास हुआ. आज सरकार 2600 रुपये क्विंटल के भाव से गेहूं खरीद रही है. बिजली-पानी-सड़क की व्यवस्था की. कुछ ही वर्षों में प्रदेश में 50 मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे. हमारी सरकार हर क्षेत्र में विकास कर रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news