Friday, July 11, 2025

सीहोर: एक साल ड्यूटी से गायब रहा ASI, फिर भी हर महीने उठाता रहा वेतन

- Advertisement -

सीहोर। सीहोर के एक एएसआई के गायब होने का मामला उजागर हुआ है, जो कि पिछले एक साल से अपनी ड्यूटी पर नहीं आया है। बावजूद इसके वह हर महीने नियमित रूप से सैलरी ले रहा है। दरअसल, सीहोर में पदस्थ एएसआई को करीब एक साल पहले भोपाल पीएचक्यू की शिकायत शाखा में अटैच किया गया था। उन्होंने पीएचक्यू में आमद भी दी थी, लेकिन इसके बाद से वह रिकार्डों में गायब हैं, लेकिन हर माह सैलरी बाकायदा निकल रही है। एएसआई के गायब होने का पता पीएचक्यू से सीहोर एसपी को लिखे पत्र से उजागर हुआ। मामले में सीहोर एसपी का कहना है परीक्षण चल रहा है।

जानकारी के अनुसार पीएचक्यू से सीहोर एसपी दीपक कुमार शुक्ला को जो पत्र लिखा गया है, उसमें एएसआई रमेश ददोरिया के गायब होने पर जांच के आदेश दिए गए हैं। एएसआई के एक साल से गायब होने की जानकारी से विभाग पूरी तरह बेखबर रहा है। हैरानी की बात ये है कि इस दौरान एएसआई ने वेतन भी लिया। बताया जा रहा है कि सीहोर में पदस्थ एएसआई ददोरिया को 14 जून 2024 को पीएचक्यू की शिकायत शाखा में अटैच किया गया था। इसके बाद 16 जून को रमेश ने आमद दी और 18 जून को तत्कालीन शिकायत शाखा के स्पेशल डीजी अशोक अवस्थी के हमराह बने। 30 जून 2024 को अशोक अवस्थी सेवानिवृत्त हुए। इसके बाद से एएसआई की कोई खोज-खबर ही पुलिस विभाग के पास नहीं है। इस मामले में पीएचक्यू ने सीहोर एसपी को गायब एएसआई की पड़ताल कर जिले में आमद कराने को कहा है।

एसपी बोले- परीक्षण चल रहा

इस संबंध में एसपी दीपक कुमार शुक्ला का कहना है कि एएसआई ददोरिया सीहोर से अटैच होकर शिकायत शाखा भोपाल में काम कर रहे थे। शिकायत शाखा से पत्र मिला है, मामले में जांच करेंगे। जो वैधानिक कार्रवाई होगी, वह की जाएगी। वहीं एएसआई ने जिले में उपस्थिति दे दी है। उन्हें एक सप्ताह हो गया है, वे जिले में आमद दे चुके हैं। पूरी वस्तुस्थिति क्या है, वो परीक्षण के बाद उजागर हो सकेगी।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news