Monday, July 7, 2025

MP में बारिश का कहर: 13 जिलों में बाढ़ का अलर्ट, 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

- Advertisement -

भोपाल: मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है. बीते एक सप्ताह से प्रदेश में जोरदार बारिश हो रही है. जिससे जबलपुर, मंडला और डिंडौरी समेत प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं. अगले 24 घंटे में मौसम विभाग ने जबलपुर, कटनी, शहडोल और सागर समेत 12 जिलों में बाढ़ की चेतावनी दी है. इधर मानसून के स्ट्रांग होने के कारण अनूपपुर जिले में भी तेज बारिश हो रही है. रविवार को यहां रीवा-अमरकंटक मार्ग में सजहा पुलिया को पार कर रही एक कार पानी में बह गई. इसमें पति-पत्नि और 2 बच्चे सवार थे. जहां महिला का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि पति और दोनों बच्चों की तलाश जारी है.

मउगंज में बिजली गिरने से 3 की मौत

मउगंज जिले में शनिवार का तेज बारिश के साथ बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई है. इसमें एक 13 साल का नाबालिग भी शामिल है. इसके साथ ही सीहोर जिले की पार्वती और पपनाश नदी भारी बारिश के कारण उफान पर बह रही है. इस दौरान रपटा पा कर रही एक कार भी इसमें फंस गई. तेज बारिश के कारण डिंडौरी में रहवासी क्षेत्रों में पानी भर गया. डिंडौरी के मेहदवानी में धमनी-कुसेरा मार्ग क्षतिग्रस्त होने से इस मार्ग को प्रतिबंधित कर दिया गया है.

वहीं मंडला जिले में स्टाप डैम पार कर रही एक 40 वर्षीय महिला के पानी में बहने की सूचना भी है. नरसिंहपुर में भी नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. जिससे प्रशासन ने नदी के किनारों पर स्थित दुकानदारों और रहवासियों को किनारों पर नहीं जाने की चेतावनी दी है.

 

जबलपुर-डिंडौरी समेत 6 जिलों में स्कूल की छुट्टी

बीते एक सप्ताह से प्रदेश में भारी बारिश हो रही है. जिससे कई जिलों में मार्ग बंद हो गए हैं. निचली बस्तियों में पानी भर गया है. कॉलोनियों में भी जलभराव की नौबत बन गई है. डिंडौरी में भी बीते 4 दिनों से तेज बारिश हो रही है. ऐसे में कलेक्टर नेहा मारव्या ने 7 जुलाई को स्कूलों और आंगनबाड़ियों की छुट्टी घोषित कर दी है. इसके साथ ही जबलपुर जिलों में सोमवार और मंगलवार के लिए स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है. वहीं दमोह, उमरिया, बालाघाट और मंडला में भी जिला प्रशासन ने सोमवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित की है.

मंडला में 8 इंच बारिश, इन जिलों में बाढ़ का अलर्ट

बीते 24 घंटों में सबसे अधिक बारिश मंडला में 8.18 इंच दर्ज की गई है. जबकि बालाघाट, सिवनी, सीहोर और जबलपुर में भी भारी बारिश दर्ज की गई है. इनके अलावा शिवपुरी, भोपाल, बैतूल, नर्मदापुरम, इंदौर, रायसेन, रतलाम, उज्जैन, छिंदवाड़ा, छतरपुर, सागर, सतना, शहडोल, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, सिवनी, सीधी, कटनी, बालाघाट, डिंडोरी, नरसिंहपुर और विदिशा में बारिश हुई है. कुछ जिलों में सोमवार को भी हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के अनूपपुर, बालाघाट, छतरपुर, दमोह, डिंडौरी, जबलपुर, कटनी, मंडला, पन्ना, सागर, सिवनी, शहडोल और उमरिया में बाढ़ का अलर्ट जारी किया है.

आज 25 जिलों भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने सोमवार को मंडला और बालाघाट में अत्याधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में 8 इंच से अधिक पानी गिरने की चेतावनी दी गई है. वहीं शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, अनुपपुर, जबलपुर, सिवनी, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, बैतूल और पांढुर्णा में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही श्योपुर, शिवपुरी, खरगोन, खंडवा, देवास, सीहोर, हरदा, रायसेन, सागर, दमोह, कटनी, पन्ना और मैहर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

मंगलवार को 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने मंगलवार को नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, मंडला और बालाघाट में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यहां 4.5 इंच से 8 इंच तक बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही डिंडौरी, उमरिया, कटनी, पन्ना, जबलपुर, छतरपुर, दमोह, सागर, नरसिंहपुर, रायसेन, सीहोर और हरदा में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. जबकि पूरे प्रदेश में रिमझिम बारिश का दौर जारी रहेगा. हालांकि 9 जुलाई को फिर तेज बारिश होगी.

9 जुलाई को 39 जिलों में भारी बारिश

सीधी, शहडोल, अनुपपुर, डिंडौरी, मंडला, सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदापुरम और बैतूल में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि सिंगरौली, रीवा, सतना, मैहर, उमरिया, कटनी, पन्ना, छतरपुर, दमोह, नरसिंहपुर, सागर, टीकमगढ़, रायसेन, विदिशा, भोपाल, सीहोर, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, दतिया, निमाड़ी और टीकमगढ़ जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

 

 

10 जुलाई

सीधी, सिंगरौली, मउगंज, रीवा, सतना, उमरिया, पन्ना, हटनी और दमोह में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, सीहोर, खंडवा, हरदा, देवास, विदिशा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, ग्वालियर, दतिया, निमाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news