Saturday, July 5, 2025

रामा ग्रुप सहित अन्य चार कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी, बड़े ख़ुफ़िया तरीके से पहुंची IT टीम

- Advertisement -

सतना: मध्य प्रदेश के सतना जिले में आयकर विभाग ने लकड़ी और लोहे का कारोबार करने वाले रामा ग्रुप के ठिकानों पर छापा मारा है. आपको बता दें कि यह कार्रवाई शहर के बिरला रोड स्थित फर्म और सेमरिया चौक स्थित घर पर की जा रही है. सिर्फ सतना ही नहीं, बल्कि आयकर विभाग की टीम रामा ग्रुप के एमपी के जबलपुर, छत्तीसगढ़ के रायपुर और दिल्ली स्थित ठिकानों पर एक साथ छापेमारी करने पहुंची है. आयकर विभाग ने इस छापेमारी को पूरी तरह गोपनीय रखते हुए शुरू किया है. बताया जा रहा है कि टीम शादी के स्टीकर लगे वाहनों में छापेमारी करने पहुंची थी, ताकि किसी को शक न हो। 

छापेमारी के दौरान एक दर्जन से ज्यादा अधिकारी जांच में जुटे हैं. माना जा रहा है कि संबंधित लकड़ी समूह द्वारा बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की जांच की जा रही है. अन्य कारोबारियों के खिलाफ भी कार्रवाई जारी: आयकर विभाग ने सिर्फ रामा ग्रुप के खिलाफ ही नहीं, बल्कि शहर के अन्य बड़े कारोबारियों के खिलाफ भी छापेमारी शुरू की है. इनमें रेलवे के बड़े ठेकेदार, हुंडी कारोबारी, आटा मिल संचालक और एक अन्य कारोबारी शामिल हैं. आयकर विभाग को इन सभी पर कर चोरी का संदेह है।

कर चोरी का संदेह

प्रारंभिक तौर पर यह बात सामने आई है कि रामा ग्रुप और अन्य कारोबारियों ने आयकर में भारी हेराफेरी की है। विभाग के अधिकारी दस्तावेजों और डिजिटल रिकॉर्ड की गहन जांच कर रहे हैं। कर चोरी साबित होने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ ही माल जब्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी। आयकर विभाग की यह कार्रवाई फिलहाल जारी है। माना जा रहा है कि इस कार्रवाई में कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं। अगर किसी कारोबारी के खिलाफ कर चोरी के पुख्ता सबूत मिलते हैं तो उसके खिलाफ भारी जुर्माने के साथ ही अन्य दंडात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है।

जिले भर के व्यापारियों में दहशत

इस छापेमारी के बाद सतना के व्यापारियों में दहशत है। शहर के अन्य कारोबारी भी अब अपने खातों और कर रिकॉर्ड को लेकर सतर्क हो गए हैं। आयकर विभाग की इस कार्रवाई से साफ है कि अब कर चोरी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news