मध्य प्रदेश की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के भाई अनिल बागरी को पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. उसके साथ एक अन्य व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस के अनुसार, दोनों के पास से करीब 46 किलो गांजा और तस्करी में उपयोग की जाने वाली कार बरामद की गई है |
गिरफ्तारी के बाद जब मीडिया ने मंत्री प्रतिमा बागरी से इस मामले पर जवाब मांगा तो वह असहज नज़र आईं. खजुराहो के महाराजा कन्वेंशन सेंटर से बाहर निकलते समय पत्रकारों के सवालों पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा “जबरदस्ती की बात क्यों करते हो?” और आगे कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया |
कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना
इधर, कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा सरकार में मंत्री-रिश्तेदार खुलेआम अपराध में पकड़े जा रहे हैं. कांग्रेस का आरोप है कि यह घटनाएं बताती हैं कि प्रदेश अपराधों की खाई में धकेला जा रहा है और मुख्यमंत्री को गृह मंत्री से जवाब मांगना चाहिए कि हालात आखिर कब सुधरेंगे |
गांजा तस्करी के आरोप में जीजा भी जेल में बंद
इस घटना को बागरी परिवार के खिलाफ दूसरी बड़ी कार्रवाई बताया जा रहा है. इससे पहले मंत्री प्रतिभा बागरी के जीजा शैलेंद्र सिंह को भी गांजा तस्करी के आरोप में यूपी के बांदा जिले में पकड़ा गया था और वह फिलहाल जेल में बंद हैं. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मंत्री के जीजा शैलेंद्र को लगभग साढ़े 10 किलो गांजा के साथ पकड़ा था. पुलिस इस नए मामले में भी उसकी भूमिका की जांच कर रही है और पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर कार्रवाई का दायरा बढ़ाया गया है |

