Monday, January 26, 2026

उपचुनाव में राजनीतिक बदलाव, बीजेपी को झटका, सेमरिया नगर परिषद अध्यक्ष पद पर कांग्रेस का कब्जा

 सेमरिया नगर परिषद उपचुनाव में बीजेपी को झटका लगा है, कांग्रेस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कांग्रेस उम्मीदवार पद्मा रोहिणी कुशवाहा ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है. नया कानून लागू होने के बाद ये पहला चुनाव था, जब जनता ने सीधे नगर परिषद के अध्यक्ष को चुना |

बीजेपी उम्मीदवार को 746 वोट से हराया

इस चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने जोर आजमाइश की थी. जहां कांग्रेस की ओर से विधायक अभय मिश्रा और बीजेपी की तरफ से केपी त्रिपाठी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी. भारतीय जनता पार्टी ने आराधना विश्वकर्मा को उम्मीदवार बनाया था. बीजेपी प्रत्याशी को कांग्रेस की पद्मा रोहिणी कुशवाहा ने 746 वोटों से हराया. अब तक इस सीट पर बीजेपी का कब्जा था | कांग्रेस प्रत्याशी पद्मा रोहिणी कुशवाहा ने बीजेपी की आराधना विश्वकर्मा को हराया. उन्हें 4391 वोट मिले जबकि बीजेपी उम्मीदवार को 3648 वोट मिले |

निधन के बाद हुआ उपचुनाव

डेढ़ साल पहले रानी विश्वकर्मा सेमरिया नगर परिषद अध्यक्ष बनी थीं, उनके निधन के बाद उपचुनाव हुआ | सेमरिया में 12,600 वोटर्स हैं. पहली बार प्रत्यक्ष प्रणाली के आधार पर इस सीट पर चुनाव हुआ. दोनों दलों के बीच हुए रोमांचक मुकाबला हुआ. इसके साथ ही 7 वार्डों के लिए चुनाव में 4 पर बीजेपी, 2 कांग्रेस और एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत हासिल हुई |

जीतू पटवारी ने दी बधाई

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पद्मा रोहिणी कुशवाहा की जीत पर बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि रीवा के सेमरिया नगर परिषद अध्यक्ष चुनाव में कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी पदमा रोहिणी कुशवाहा की जीत पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं |

उन्होंने आगे लिखा कि भाजपा के अत्याचार, अन्याय और जनविरोधी नीतियों से प्रदेश की जनता अब पूरी तरह त्रस्त है और इसका असर हाल के चुनावी परिणामों में साफ दिखाई दे रहा है. सेमरिया की यह जीत सिर्फ़ एक नगर परिषद की जीत नहीं बल्कि प्रदेश भर में बदलाव के पक्ष में बन रही जनभावना का स्पष्ट संकेत है, जो आने वाले समय में और अधिक मजबूती के साथ उभरेगी. इसके साथ ही, कांग्रेस परिवार के सभी साथियों का आभार, जिन्होंने अपनी मेहनत और समर्पण से इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत सुनिश्चित की |

Latest news

Related news