Tuesday, July 8, 2025

शराबबंदी पर सियासी संग्राम: उमा और जीतू की नई जुगलबंदी

- Advertisement -

MP Liquor Ban भोपाल: मध्य प्रदेश में शराबबंदी का मुद्दा फिर जोर पकड़ने लगा है. कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शराब की दुकान पर उमड़ी भीड़ का वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में जीतू पटवारी ने बताया “उज्जैन से सटे गांव में किस तरह से डेढ़ से दो हजार लोग सड़क पर बैठकर शराब पी रहे हैं.” इसके बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्वीट करके शराबबंदी पर कहा है “चौकीदार अभी जिंदा है. हाथ मे पत्थर की जरूरत नहीं लगती, गाय के गोबर की चोट ज्यादा भारी पड़ेगी.

MP Liquor Ban को लेकर उमा भारती ने फिर खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा

शराबबंदी को लेकर एक बार फिर पूर्व मुख्यमत्री उमा भारती ने मोर्चा खोला है. उन्होंने कहा “क्या हम शराब नीति पर लापरवाह हो गए हैं.” उमा भारती ने शराब दुकानों के आवंटन को लेकर विरोध को भी रेखाकित किया है. खासकर महिलाओं के विरोध की बात की है. उमा भारती ने कहा “दो साल पहले व्यापक अभियान चलाया गया और उसके बाद जनवरी 2023 मे नई शराब नीति घोषित हुई. मैं दो साल से इसके व्यापक तरीके से लागू होने की प्रतीक्षा कर रही थी. गुणों की चर्चा सर्वत्र और दोषों को उचित स्थान पर मैं इस नीति पर रही तो सबको लगा होगा कि इस विषय पर में तटस्थ हो गई हूं. ऐसा बिल्कुल नही है. 4 महीने से मेरे मन में हलचल मची हुई है.”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news