Saturday, August 9, 2025

ग्वालियर-भोपाल एवं ग्वालियर-प्रयागराज एक्सप्रेस में 2 सामान्य श्रेणी कोच की स्थायी वृद्धि

- Advertisement -

भोपाल, 8 अगस्त। रेल यात्रियों की सुविधा एवं बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 12198/12197 ग्वालियर–भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा 11801/11802 ग्वालियर–प्रयागराज एक्सप्रेस की कोच संरचना में 2 अतिरिक्त सामान्य श्रेणी कोचों को स्थायी रूप से जोड़े गए है। इस कोच वृद्धि के बाद इन गाड़ियों में अब कुल 21 ICF कोच हो गये है , जिसमें सामान्य श्रेणी कोचों की संख्या 15 हो गयी है। इस परिवर्तन से अधिकाधिक यात्रियों को लाभ मिल रहा है एवं यात्रा अनुभव अधिक सहज हो गया है|

रेल प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि वे इस सुविधा का लाभ उठाएं और यात्रा से पूर्व गाड़ियों की समय-सारिणी एवं ठहराव की जानकारी के लिए अधिकृत स्रोतों जैसे रेल मदद 139 या NTES ऐप का उपयोग करें।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news