Wednesday, October 15, 2025

‘अपना त्‍योहार- अपनों से व्‍यवहार…’, दिवाली से पहले विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने लगाए पोस्‍टर, एमपी में गरमाई सियासत

- Advertisement -

इंदौर। दीवाली का त्‍योहार नजदीक है ऐसे में लोग खरीदारी के लिए निकल चुके है। लेकिन खरीदारी को लेकर मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रत्नागिरी में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने पोस्टर लगाए हैं। इन पोस्‍टर में लिखा है कि ‘अपना त्योहार – अपनों से व्यवहार’ इस स्लोगन के साथ पोस्‍टर को लगाया गया है। अब इन पोस्टर को लेकर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। 

क्‍या यह लोग मोहन भागवत के खिलाफ है – पीसी शर्मा

पोस्‍टर पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि क्‍या यह लोग मोहन भागवत के खिलाफ हैं। वह कहते हैं सब अपने हैं. बाबा आदम के जमाने से सब अपने हैं। यह भारतीय संस्कृति है,उन्‍होंने कहा कि इस संस्कृति पर चोट करोगे तो ज्यादा दिन नहीं चलेगी। सांप्रदायिक सद्भाव के कई उदाहरण हैं, शर्मा ने कहा कि कोविड के समय हिंदू – मुस्लिम – सिख – ईसाई आपस में भाई-भाई थे। उन्‍होंने कहा कि आजादी के समय यह नारा दिया था, क्‍या इसके खिलाफ हैं यह लोग उन्‍होंने आगे कहा कि देश के सभी त्यौहार सांप्रदायिक सौहार्द बढ़ाने के लिए होते हैं। 

जो देश को अपना समझते हैं उनसे सामान खरीदो – रामेश्वर शर्मा

इस मामले पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि जो भारत माता को अपना मानते हैं, जो इस देश को अपना समझते हैं, उनसे सामान भी खरीदो और व्यवहार भी रखो। क्योंकि जो हमारे देश के लिए रहेगा, हम उससे सामान खरीदेंगे। उन्‍होंने कहा कि वैसे भी ध्यान रखना चाहिए, व्यापारी को ग्राहक को देवता की तरह पूजना चाहिए। ऐसा व्यापार और व्यवहार तो कोई भी एक्सेप्ट नहीं करेगा कि सब्जी और मिठाई पर थूक दो। जब थूकोगे तो तुम पर भी थूका जाएगा और क्यों कोई सामान खरीदेगा, सामान उसी से खरीदा जाएगा जिसका सामान स्वच्छ और सुरक्षित होगा। 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news