Monday, April 21, 2025

अशोका गार्डन में पुरानी रंजिश बनी जानलेवा हमला, तीन आरोपी फरार

शहर में चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार देर शाम अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में एक बार फिर आपसी रंजिश का मामला हिंसा में तब्दील हो गया। तीन बदमाशों ने मिलकर एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि घायल युवक सोहेल मेवाती की शिकायत पर पुलिस ने आकिब, अमन बच्चा और अन्नू बच्चा के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि फरियादी और आरोपी पहले ऐशबाग इलाके में साथ रहते थे और आपस में लेनदेन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था।

शनिवार को इसी रंजिश को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले गई। आरोप है कि आकिब, अमन और अन्नू ने मिलकर सोहेल की कलाई और माथे पर चाकू से वार किए और मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने घायल को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने तीनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news