Thursday, August 7, 2025

MP के खंडवा में आदिवासी महिला से निर्भया जैसी दरिंदगी, दो आरोपी गिरफ्तार

- Advertisement -

खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा में आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप एवं मर्डर की घटना ने दिल्ली के निर्भया कांड की यादें ताजा कर दी है. इस महिला के साथ भी निर्भया की तरह ही दरिंदगी को अंजाम दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक इस वारदात में महिला की आंतें तक उसके प्राइवेट पार्ट से बाहर आ गईं. यही नहीं, दरिंदों ने वारदात के समय महिला के प्राइवेट पार्ट पर चोट पहुंचाने की भी कोशिश की. स्थिति देखकर पोस्टमार्टम करने वाले फोरेंसिक एक्सपर्ट भी कहने लगे कि पहली बार देखी ऐसी दरिंदगी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक महिला की आंतों का पौने छह फीट से भी अधिक हिस्सा उसके प्राइवेट पार्ट से बाहर आ गया था. उसके प्राइवेट पार्ट पर किसी भारी चीज से चोट मारने के भी निशान और घाव मिले हैं. यह घाव लात मारने के भी हो सकते हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत की वजह प्राइवेट पार्ट से अत्यधिक रक्तश्राव होना और सदमा लगना बताया गया है. इसमें बताया गया है कि महिला की बच्चेदानी और रेक्टम को भी चोट पहुंची है. महिला के शव का पोस्टमार्टम करने वाली फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. सूटे के मुताबिक ऐसी दरिंदगी उन्होंने अपने जीवन में नहीं देखी.

बर्बरता के सवाल पर पुलिस की चुप्पी
कहा कि महिला के प्राइवेट पार्ट के बाहर 176 सेमी तक उसकी आंतें निकल आईं थी. उसके प्राइवेट पार्ट पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं. उधर, खंडवा पुलिस इस घटना को महज गैंगरेप बता रही है. पुलिस ने अपने प्रेस कांफ्रेंस में महिला के साथ बर्बरता संबंधी सवाल पर चुप्पी साध ली है. खंडवा के एडिशनल एसपी ने बताया कि गैंगरेप के दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

शुक्रवार-शनिवार रात की है वारदात
जानकारी के मुताबिक यह वारदात शुक्रवार-शनिवार की रात की है. उस रात महिला एक शादी समारोह में गई थी, जहां से वापस लौटने में उसे देर हो गई. घर लौटते समय दरिंदे उसे अपने साथ ले गए और इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक वारदात के वक्त दोनों दरिंदे शराब के नशे में धुत थे. महिला ने अपनी क्षमता भर दरिंदों का मुकाबला भी किया था, लेकिन आखिर में वह पश्त हो गई. इसके बाद बदमाशों ने महिला के ऊपर अपनी पूरी ताकत दिखाई.

ये है मामला
पुलिस के मुताबिक 23 मई को खालवा थाने के रोशनी चौकी क्षेत्र में एक शादी समारोह का आयोजन किया गया था. इसमें महिला भी अपने गांव के हरी नामक युवक के साथ शामिल हुई थी. यहां से वापस लौटते समय महिला एक अन्य महिला को छोड़ने के लिए उसके घर गई और वहां से हरी के साथ उसके घर चली गई. जहां दूसरा आरोपी सुनील भी आ गया. बताया जा रहा है कि हरी के घर पर ही तीनों ने शराब पीया और शराब के नशे में हरी और सुनील ने इस वारदात को अंजाम दिया. अगली सुबह हरी की मां ने महिला को देखा तो उसने उसके घर वालों को सूचित किया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news