Saturday, June 14, 2025

मर्डर केस में नया मोड़: मास्टमाइंड सोनम ने मेघालय को घसीटा बदनामी में

- Advertisement -

इंदौर : इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हनीमून ट्रिप के दौरान शिलांग में उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी द्वारा कराई गई हत्या के मामले की सारी परतें खुल चुकी हैं. हत्या के आरोप में सोनम रघुवंशी, उसका प्रेमी राज कुशवाहा और 3 सुपारी किलर को गिरफ्तार कर मेघालय पुलिस लेकर शिलांग पहुंच चुकी है. वहां पर आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस ठोस सबूतों को जुटाएगी. इधर, राजा की डेडबॉडी मिलने के बाद जब तक सोनम रघुवंशी गायब रही, तब तक शिलांग पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए जाते रहे. सीबीआई जांच की मांग लगातार की गई.

राजा रघुवंशी के भाई ने मेघालय सरकार से माफी मांगी

अब राजा रघुवंशी के परिजनों ने इस बात पर खेद प्रकट कर माफी मांगी है कि इस कांड की असली सूत्रधार तो सोनम रघुवंशी निकली, नाहक ही मेघालय जैसे राज्य को बदनाम करने की कोशिश की गई. राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा, "हम मेघालय के सीएम और राज्य की पूरी जनता से अपनी गलतियों के लिए माफी मांगना चाहते हैं. इस मामले में और लोगों की गिरफ्तारी होगी. सोनम की मां से भी पूछताछ होनी चाहिए. वह बहुत सी बातें जानती है, जो वह छिपा रही हैं. उसकी मां शुरू से ही झूठ बोल रही है. मामले के अन्य पहलुओं को उजागर करने के लिए सीबीआई जांच होनी चाहिए.

इधर, इंदौर पुलिस के एडीसीपी (क्राइम) राजेश दंडोतिया का कहना है, "इंदौर पुलिस की मदद शिलांग पुलिस ने मांगी थी. शिलांग पुलिस की टीम 7 जून से यहीं है. अब वे शिलांग पहुंच चुके हैं. इंदौर से जुड़े 4 आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. इसके अलावा शिलांग पुलिस ने इंदौर क्राइम ब्रांच को किसी भी तरह का इनपुट नहीं दिया. उन 4 नामों के अलावा इस मामले में कोई नाम सामने नहीं आया है. अगर शिलांग पुलिस आगे कोई मदद मांगती है तो इंदौर पुलिस जांच में मदद करेगी."

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news