Thursday, August 7, 2025

जंगल में कानून की हत्या! BJP नेता के आदमी ने वन मंत्री के इलाके में किया शिकार

- Advertisement -

छतरपुर : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के चंदला विधानसभा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें कुछ लोग एक जंगली जानवर को गाड़ी पर लाद कर ले जा रहे हैं। फिर उसे काटने के बाद उसके मांस को आपस में बांटते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो वीभत्स है हम आपको दिखा नहीं सकते हैं।

दरअसल, इस पूरे मामले में बीजेपी के राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार के खास माने जाने वाले सुनील अहिरवार का नाम सामने आ रहा है। सुनील बीजेपी का जनपद सदस्य है। उसने कुछ लोगों के साथ मिलकर एक जंगली सूअर का शिकार किया और बाद में उसके मांस को काटकर आपस में बांट लिया। वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। वन विभाग की टीम ने मरे हुए जानवर का अवशेष एकत्र कर फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेज दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह एक जंगली सूअर था। जिसका शिकार किया गया था। लोगों का कहना है कि वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री के क्षेत्र में ही वन्य जीव सुरक्षित नहीं हैं तो बाकी जगहों का क्या हाल होगा।
  
जांच के बाद होगी सख्त कार्रवाई

इस पूरे मामले में जब छतरपुर जिले के डीएफओ सर्वेस सोनवानी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है। एक टीम मौके पर पहुंची है और जानवर के बालों एवं अन्य अवशेषों को जब्त कर लिया है। उन्हें लैब भेज दिया गया है जांच के बाद अगर यह बात सिद्ध होती है कि यह अवशेष जंगली सूअर का है तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में जब एनबीटी ने पर्यावरण राज्य मंत्री से बात करने की कोशिश की लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। सोशल मीडिया पर सुनील अहिरवार के साथ मंत्री दिलीप अहिरवार का कई फोटो भी वायरल है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news