Thursday, January 29, 2026

शहर की तरह होगा MP के गांव का विकास, 700 से ज्यादा अर्बन एरिया से सटे बड़े गांवों पर पहले फोकस

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गांव का विकास अब अर्बन डेवलपमेंट (Urban Development) की तर्ज पर होगा। ग्रामीण क्षेत्रों के मास्टर प्लान शहरों के आधार पर बनाए जाएंगे। इसका अमल पंचायत स्तर पर होगा। शहरी सीमा क्षेत्र से लगे गांव के लिए सबसे पहले पहल शुरू होगी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel) ने इसकी जानकारी दी है।

मंत्री प्रह्लाद पटेल ने बताया कि प्रदेश में 700 से ज्यादा अर्बन एरिया से सटे बड़े गांवों पर पहले फोकस किया जाएगा। इसमें मास रोड कनेक्टिविटी, वाटर ट्रीटमेंट, रूरल इंडस्ट्री डेवलपमेंट एरिया, वाटर बॉडी मैनेजमेंट, ग्रीनलैंड, ओपन स्पेस, हार्वेस्टिंग मैनेजमेंट जैसे कई अन्य प्रावधान होंगे। ग्रामीण विकास विभाग ने पहली बार इसकी प्लानिंग शुरू कर दी। भविष्य में गांव की जरूरत के हिसाब से शहरों की तर्ज पर विकास होगा।

Latest news

Related news