Tuesday, November 18, 2025

सेज यूनिवर्सिटी, इंदौर तथा स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के बीच एमओयू

- Advertisement -

पत्रकारिता में उत्कृष्टता की दिशा में एक पहल

 इंदौर। सेज यूनिवर्सिटी, इंदौर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग और स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. ने एक महत्वपूर्ण एमओयू किया। इस एमओयू के तहत पत्रकारिता के विद्यार्थियों को नवीनतम प्रशिक्षण कार्यक्रम, सेमिनार और विशेषज्ञ सत्रों का लाभ मिलेगा, जिससे उनका व्यावहारिक कौशल और उद्योग‑संबंधी ज्ञान दोनों ही बढ़ेंगे। सेज यूनिवर्सिटी मध्य प्रदेश की पहली सबसे युवा और नेक ए+ मान्यता प्राप्त संस्था है। विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के लिए चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों में यह हमेशा अग्रणी रहा है और शिक्षा‑क्षेत्र में नवाचार के लिए प्रतिबद्ध है।

एमओयू के प्रमुख बिंदु :

 – पत्रकारिता के छात्रों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यशालाएँ और सेमिनार आयोजित करना।

– उद्योग विशेषज्ञों के साथ नियमित सत्रों का आयोजन।

– इंटर्नशिप एवं प्रोजेक्ट सहयोग के अवसर प्रदान करना।

– दोनों संस्थाओं के बीच ज्ञान‑विनिमय और अनुसंधान सहयोग को प्रोत्साहित करना।

 इस अवसर पर साक्षी अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर सेज यूनिवर्सिटी, डॉ. जमना मिश्र, विभाग प्रमुख पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, डॉ. मनीष चौधरी, रजिस्ट्रार सेज यूनिवर्सिटी, प्रवीण खारीवाल, अध्यक्ष स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र., रचना जौहरी, संरक्षक स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. एवं अभिषेक सिंह सिसोदिया, सचिव स्टेट प्रेस क्लब, म. प्र. मौजूद थे। इस मौक़े पर मैनेजिंग डायरेक्टर साक्षी अग्रवाल ने कहा कि यह एमओयू हमारे छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान और उद्योग के विशेषज्ञों से सीधा जुड़ने का अवसर प्रदान करेगा। हम इस सहयोग के लिए उत्सुक हैं। अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल ने कहा कि इस समझौते से भविष्य में स्टेट प्रेस क्लब,मप्र और सेज यूनिवर्सिटी के बीच और अधिक सकरात्मक आदान‑प्रदान होगा जिससे पत्रकारिता के क्षेत्र में नवाचार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बल मिलेगा। इस अवसर पर सुश्री अग्रवाल को स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. का स्मृति चिन्ह एवं एआई पर केन्द्रित स्मारिका भी भेंट।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news