Tuesday, May 6, 2025

रोड साइड दुकान पर चाय की चुस्की लेते नजर आए मोहन यादव, सादगी की कायल हुई पब्लिक

Mohan Yadav खंडवा: मूंदी में संत दादागुरु की तृतीय चरण मां नर्मदा सेवा परिक्रमा यात्रा में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने चाय की दुकान पर चाय पी. उनके इस सरल और सहज अनोखे अंदाज के लोग कायल हो गए. इसमें देखा जा सकता है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अपने कार्यकर्ता और प्रशासनिक अमले के साथ चाय की दुकान पर खड़े होकर बेहद सरल और सहज अंदाज में चाय पी रहे हैं. इस दौरान प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गी भी उनके साथ चाय का लुत्फ ले रहे हैं.

Mohan Yadav : चाय की दुकान पर रुका सीएम का काफिला
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का अनोखा अंदाज मुंदी में देखने को मिला है. मूंदी में कार्यक्रम से लौटते वक्त उन्होंने अपना काफिला एक चाय की दुकान पर रुकवाया. उन्होंने बड़े ही सहज अंदाज में दुकानदार से चाय खरीद कर पी. उनका यह अंदाज लोगों को भा गया. इस दौरान किसी ने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मोहन यादव ने खुद अपने ‘X’ हैंडल पर चीय पीने का वीडियो शेयर किया है. सीएम ने मुंदी में आम लोगों से चर्चा कर उनकी समस्याएं भी सुनीं.

संत दादा गुरुजी की कुटिया का शुभारंभ
बता दें कि, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मूंदी में संत दादा गुरुजी की तृतीय चरण माँ नर्मदा सेवा परिक्रमा यात्रा में शामिल होकर दादा गुरूजी से नर्मदा संरक्षण पर चर्चा कर आशीर्वाद प्राप्त किया. उन्होंने मूंदी में मांधाता विधायक नारायण पटेल के निवास पर संत दादा गुरुजी के ठहरने के लिए बनाई गई कुटिया का फीता काटकर शुभारंभ भी किया. इस दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, पशु पालन एवं डेयरी राज्यमंत्री लखन पटेल, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल सहित जन-प्रतिनिधि और अधिकारीगण मौजूद थे.

 य़े भी पढ़े :- कर्नाटक में मुस्लिम ठेकेदारों को मिलेगा 4% आरक्षण, बीजेपी बोली कम्यूनल पॉलिटिक्स की हद

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news