Monday, July 7, 2025

मोहन सरकार फिर ले रही 6 हजार करोड़ का कर्ज, 15 दिन में लिए 18 हजार करोड़

- Advertisement -

Mohan Yadav Govt Loan भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मोहन सरकार एक बार फिर रंग पंचमी के अवसर पर कर्ज लेने जा रही है. इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार ने 12 मार्च 2025 को 6 हजार करोड़ रुपये का कर्ज 2-2 हजार करोड़ रुपये की 3 किश्तों में लिया था. यह कर्ज राज्य सरकार को 14, 20 और 23 साल में चुकाना है. वहीं रंगपंचमी पर मोहन सरकार 6 हजार करोड़ 2-2 हजार करोड़ रुपये की 3 किश्तों 7, 21 और 24 साल के लिए लिया जाएगा.

Mohan Yadav Govt Loan : पिछले वित्तीय वर्ष से 15 हजार करोड़ रुपये ज्यादा

अब तक इस वित्तीय वर्ष में मोहन सरकार करीब 53 हजार करोड़ रुपये का कर्ज ले चुकी थी. यदि रंगपंचमी पर मिलने वाले 6 हजार करोड़ रुपये को जोड़े तो सरकार ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में 59 हजार का कर्ज ले चुकी है जो कि पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 से 15 हजार करोड़ रुपये अधिक है. बता दें कि पिछले वित्तीय वर्ष में मध्य प्रदेश सरकार ने 44 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लिया था, जिसमें  सरकार ने बीते 15 दिन में ही 18 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लिया है.

मोहन सरकार द्वारा चालू वित्त वर्ष में लिया गया कर्ज
7 अगस्त 2024 – 5 हजार करोड़
28 अगस्त 2024 – 5 हजार करोड़
25 सितंबर 2024 – 5 हजार करोड़
9 अक्टूबर 2024 – 5 हजार करोड़
27 नवंबर 2024 – 5 हजार करोड़
26 दिसंबर 2024 – 5 हजार करोड़
1 जनवरी 2025 – 5 हजार करोड़
20 फरवरी 2025 – 6 हजार करोड़
4 मार्च 2025 – 6 हजार करोड़
12 मार्च 2025 – 6 हजार करोड़

मध्य प्रदेश सरकार पर कुल 4.34 लाख करोड़ का कर्ज
मध्य प्रदेश सरकार पर 31 मार्च 2024 तक 3,75,578 करोड़ रुपये का कर्ज था. जबकि वर्तमान वित्तीय वर्ष में लिए गए 59 हजार करोड़ रुपये को जोड़ दें तो ये आंकड़ा 4,34,578 करोड़ रुपये हो जाता है. यानि कि मध्य प्रदेश सरकार पर कुल कर्ज का करीब 13 प्रतिशत से अधिक कर्ज मोहन सरकार ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में लिया है. वहीं यह कर्ज मध्य प्रदेश के बजट से भी अधिक है. हाल में ही जारी बजट में मोहन सरकार ने 4.31 लाख करोड़ रुपये का बजट जारी किया है. लेकिन मध्यप्रदेश सरकार पर इस बजट से भी 3 हजार करोड़ अधिक कर्ज है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news