छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश में एक और मिलिट्री स्कूल खुल सकता है. छिंदवाड़ा सांसद बंटी विवेक साहू ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर मिलिट्री स्कूल के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध होने की बात के साथ ही मिलिट्री स्कूल खोलने की मांग की है. वहीं उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी मुलाकात की और मोबाइल टॉवर स्थापना के संबंध में उन्हें लेटर सौंपा.
मिलिट्री स्कूल खोलने सांसद ने रक्षा मंत्री से की मुलाकात
सांसद बंटी विवेक साहू ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को छिंदवाड़ा या पांढुर्णा में मिलिट्री स्कूल खोलने के संबंध में एक पत्र दिया है. जिसमें उन्होंने कहा कि ''छिंदवाड़ा जिला अपनी जनजातीय संस्कृति धरोहर और शिक्षा के प्रति जनमानस की प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है. इन दोनों जिलों में शिक्षा के क्षेत्र में अब तक बहुत प्रगति नहीं हो पायी है. जिसके चलते यहां के बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए बाहर जाना पड़ता है.''
''छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा जिले में मिलिट्री स्कूल की स्थापना के लिए उपयुक्त स्थान उपलब्ध है. जिले के युवाओं के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सैन्य अनुशासन को बढ़ावा देने के लिए एक मिलिट्री स्कूल स्थापित करना क्षेत्र के विकास में सहायक सिद्ध होगा. साथ ही राष्ट्र की सेवा के लिए योग्य और प्रेरित युवाओं को तैयार करने में महत्वपूर्ण योगदान देगा.''
भौतिक-सामाजिक संरचना मिलिट्री स्कूल के लिए अनुकूल
छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिला मध्य प्रदेश के प्रमुख जिलों में से एक है. यहा भी भौतिक और सामाजिक संरचना मिलिट्री स्कूल के लिए अनुकूल है. इस स्कूल की स्थापना से स्थानीय युवाओं को उत्कृष्ट शैक्षिक और सैन्य प्रशीक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलेगा. इन दोनों जिलों के आस-पास कही भी मिलिट्री स्कूल नहीं है. सांसद ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मांग की है कि छिंदवाड़ा या पांढुर्णा जिले में मिलिट्री स्कूल प्रारंभ किया जाए.
टॉवर लगवाने से ग्रामीण इलाकों में बढे़गा नेटवर्क
सांसद बंटी विवेक साहू लोकसभा के मानसून सत्र के दौरान दिल्ली में छिंदवाड़ा और पांढुर्णा के विकास कार्यो के लिए लगातार केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं. सांसद ने केन्द्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन सिंह साहू और केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद गुरुवार को संचार व पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास के केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की है.
सांसद ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात के दौरान उनसे छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा जिले के विकास कार्यों को लेकर चर्चा करते हुए उन्हें दोनों जिले के ग्रामीणों क्षेत्रों में बीएसएनएल नेटवर्क को ठीक करने के लिए मोबाइल टॉवर की स्थापना के संबंध में एक पत्र भी सौंपा है. जिसमें उन्होंने उल्लेख किया है कि उनके संसदीय क्षेत्र के दोनों जिलों में दूरस्थ ग्रामीण अचंलों में आदिवासी बाहुल्य जनसंख्या निवास करती है. इन क्षेत्रों में बीएसएनएल के नेटवर्क को ठीक करने के संबंध में दोनों जिलों के 107 स्थानों पर नये टॉवर लगाने की मांग की है.