Monday, July 7, 2025

भोपाल में महिलाओं का महाकुंभ: 31 मई को पीएम मोदी करेंगे सम्मेलन को संबोधित

- Advertisement -

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल के जंबूरी मैदान में देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर आयोजित महिला सम्मेलन में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में 2 लाख से अधिक महिलाओं के भाग लेने की संभावना है। प्रधानमंत्री करीब एक घंटे तक मौजूद रहेंगे और महिला सशक्तिकरण के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं को साझा करेंगे। साथ ही देवी अहिल्याबाई को समर्पित डाक टिकट और स्मारक सिक्के का विमोचन भी कर सकते हैं।

महिलाओं के हाथों में जिम्मेदारी: आयोजन की हर व्यवस्था महिलाएं संभालेंगी
सम्मेलन की विशेष बात यह है कि मंच संचालन से लेकर ट्रैफिक व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन, अतिथि सत्कार और भीड़ नियंत्रण तक सभी जिम्मेदारियां महिला अधिकारियों और स्वयंसेवकों को सौंपी गई हैं। पहली बार इतनी बड़ी संख्या में महिलाएं आयोजन की कमान संभालेंगी, जिससे यह ‘महिलाओं के लिए, महिलाओं द्वारा’ सम्मेलन बन गया है।

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध
भोपाल पुलिस और एसपीजी ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए विशेष प्लान तैयार किया है। कार्यक्रम स्थल से 5 किलोमीटर के दायरे में ड्रोन और किसी भी तरह की उड़ने वाली वस्तु पर प्रतिबंध रहेगा। बाहरी इलाकों से आने वाले वाहनों की गहन जांच की जा रही है, साथ ही शहर के होटल, लॉज, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजर है। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा के नेतृत्व में तैयारियों की निगरानी की जा रही है। कार्यक्रम के दौरान लगभग 3000 सुरक्षाकर्मी, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं होंगी, तैनात किए जाएंगे।

महिला सशक्तिकरण पर रहेगा फोकस
कार्यक्रम में राज्य सरकार की विभिन्न महिला सशक्तिकरण योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही बीजेपी 21 से 31 मई तक 'विकास और विरासत' जनजागरण अभियान भी चलाएगी, जिसमें देवी अहिल्याबाई होल्कर के विचारों और उनके जीवन मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी।

प्रमुख आकर्षण बिंदु:

  • 2 लाख से अधिक महिलाओं की सहभागिता
  • प्रधानमंत्री का एक घंटे का संबोधन
  • डाक टिकट और स्मारक सिक्के का विमोचन
  • राज्य की महिला सशक्तिकरण योजनाओं की प्रस्तुति
  • महिला अधिकारियों की अगुवाई में संपूर्ण आयोजन
  • ‘विकास-विरासत’ जनजागरण अभियान की शुरुआत

नोट: सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, विशेषकर ड्रोन और हॉट एयर बलून जैसे फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स पर प्रतिबंध लागू रहेगा।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news