Saturday, July 5, 2025

मध्य प्रदेश को पहली मेट्रो की सौगात, सतना-दतिया में एयरपोर्ट की शुरुआत

- Advertisement -

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार 31 मई को मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. वह भोपाल में देवी अहिल्याबाई की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित महिला सशक्तिकरण महा सम्मेलन में शामिल होंगे. यह प्रोग्राम राजधानी के जंबूरी मैदान में आयोजित हो रहा है.

माता अहिल्याबाई ने गरीबों और वंचितों को प्राथमिकता दी: मोदी

पीएम मोदी ने किया महिलाओं को संबोधित, माता अहिल्याबाई राष्ट्र निर्माण में हमारी नारी शक्ति के अमूल्य योगदान का प्रतीक हैं. मैं समाज में इतना बड़ा परिवर्तन लाने वाली माता अहिल्याबाई को आज श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं और उनसे प्रार्थना करता हूं कि आप जहां भी हो हम पर अपना आशीर्वाद बनाएं रखें. माता अहिल्याबाई ने गवर्नेंस का एक ऐसा उत्तम मॉडल अपनाया, जिसमें गरीबों और वंचितों को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी गई. रोजगार के लिए, उद्यम बढ़ाने के लिए उन्होंने अनेक योजनाओं को शुरू किया. उन्होंने कृषि और वन उपज आधारित कुटीर उद्योग और हस्तकला को प्रोत्साहित किया. खेती को बढ़ावा देने के लिए छोटी-छोटी नहरों का जाल बिछाया, उसे विकसित किया.

अहिल्याबाई होल्कर का डाक टिकट जारी

  • देवी अहिल्याबाई होल्कर सम्मान 2024 से महिला कलाकार जैमिनी कश्यप को प्रधानमंत्री मोदी ने सम्मानित किया गया. पुरस्कार स्वरूप 5 लाख की राशि दी गई.
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती पर उनका डाक टिकट जारी किया.
  • प्रधानमंत्री मोदी ने देवी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर 300 रुपए का स्मारक सिक्के का विमोचन किया.
  • 271 अटल ग्राम भवन की प्रधानमंत्री मोदी ने रिमोट के माध्यम से नींव रखी. इसका बजट 483 करोड़ रुपए है.
  • मध्यप्रदेश के सतना और दतिया एयरपोर्ट का वर्चुअल लोकार्पण किया.
  • मध्यप्रदेश को मिली पहली मेट्रो रेल सेवा. प्रधानमंत्री ने 1 हजार 520 करोड की लागत से तैयार मेट्रो ट्रेन का शुभारंभ किया. प्रधानमंत्री ने रिमोट का बटन दबाकर मेट्रो की सौगात दी.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news