Sunday, June 15, 2025

शिलांग केस से सबक लें: सीएम मोहन यादव बोले- शादी से पहले सोच-समझकर फैसला लें

- Advertisement -

Mohan yadav on Sonam case : शिलांग हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी की हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. पत्नी द्वारा हनीमून पर मर्डर प्लानिंग करने के खुलासे ने हर किसी को सोच में डाल दिया है. ऐसी घटनाओं ने समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया है, आखिर ऐसी घटनाओं की क्या वजहें हो सकती हैं. इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस सनसनीखेज मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

शादी फाइनल करने से पहले सावधानी जरूरी : मोहन यादव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शिलांग में राजा रघुवंशी की हत्या को दर्दनाक बताते हुए सभी को विशेष सलाह दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि शादी फाइनल करने से पहले दोनों परिवारों को बेहद सतर्कता बरतनी चाहिए. उन्‍होंने कहा कि विवाह के लिए हर छोटी-बड़ी बात का ध्‍यान रखना ही चाहिए और बच्‍चों पर निगाह भी रखना बेहद जरूरी है.

शिलांग हनीमून हत्याकांड को बताया समाज के लिए सबक

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिलांग हनीमून हत्याकांड को लेकर आगे कहा, '' इंदौर की ये घटना हमारे के लिए एक बहुत बड़ा सबक है. सोनम रघुवंशी-राजा रघुवंशी की घटना समाज के लिए एक सबक होने के साथ एक पीड़ादायक घटना है. जब दो परिवार शादी के जरिए एक साथ आते हैं, तो हर चीज का बहुत बारीकी से ध्यान रखने की जरूरत होती है. शादी के बाद बच्चों को इतनी दूर भेजने के पहले भी सोचने की जरूरत है."

नए जमाने के हनीमून कल्चर पर बोले मोहन यादव

सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कहा, " इन्‍हीं वजहों से पुराने दौर में लोग शादी के तुरंत बाद नए दूल्हा-दुल्हन को बाहर जाने देने से डरा करते थे. कम से कम एक महीने तक तो ये सावधानी बरती जाती थी. ये नया कल्‍चर इस तरह की घटनाओं को बढ़ावा देता है. हमें इस घटना से स‍बक लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है.''

 

 

मोहन यादव ने गृह मंत्री शाह से लगाई थी गुहार

इससे पहले इस मामले में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मेघालय के मुख्यमंत्री से बात की थी. इसके साथ ही उन्होंने सोनम की खोज और मामले की सीबीआई जांच के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह भी किया था. सीएम समेत पूरा प्रदेश सोनम की सलामती की दुआ कर रहा था लेकिन 9 जून को हुए खुलासे ने सीएम मोहन यादव को भी चौंका दिया.

क्या है शिलांग हनीमून मर्डर केस?

दरअसल, इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की शादी इंदौर की ही सोनम से 11 मई को हुई थी. इसके बाद दोनों का परिवार से 23 मई को संपर्क टूट गया था. माना जा रहा था कि दोनों हादसे का शिकार हो गए हैं, इसी बीच 2 जून को गहरी खाई में राजा की लाश मिली थी, जिसमें धारदार हथियार से हत्या की पुष्टि हुई थी. वहीं उसकी नई दुल्हन सोनम गायब थी. ठीक एक हफ्ते बाद 9 जून को सोनम के साथियों के पकड़े जाने के बाद उसने यूपी में सरेंडर कर दिया. शिलांग पुलिस ने खुलासा किया राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम ने ही उसे हनीमून पर कत्ल करवाने की पूरी प्लानिंग की थी. सभी आरोपियों ने गुनाह कबूल लिया है.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news