Thursday, April 24, 2025

भोपाल स्टेशन पर ‘किलाबंदी’ टिकट चेकिंग: 257 यात्री पकड़े गए, ₹1.67 लाख जुर्माना वसूला

भोपाल: मंडल रेल प्रबंधक श्री देवाशीष त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया के निर्देशन में भोपाल मंडल द्वारा अधिकृत यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने तथा रेल राजस्व में वृद्धि करने हेतु सतत प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में भोपाल स्टेशन सुबह 06:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक वाणिज्य विभाग के  पर्यवेक्षक श्री सुनील वर्गीस एवं 24 टिकट चेकिंग स्टाफ के सहयोग से किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान पर्यवेक्षक की निगरानी में संचालित किया गया, जिसमें स्टेशन के बाहर निकलने वाले सभी रास्तों की घेराबंदी की गई ताकि कोई भी यात्री बिना जांच के स्टेशन परिसर से बाहर न निकल सके।

इस अभियान के दौरान स्टेशन से गुजरने वाली कुल 21 ट्रेनों के यात्रियों के टिकटों की जांच की गई। इस जांच के दौरान 150 यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पाए गए, जिनसे कुल ₹1,14,185/- बतौर किराया व जुर्माना वसूला गया। वहीं 103 यात्री अनुचित टिकट के साथ यात्रा करते हुए पकड़े गए, जिनसे ₹52,270/- की राशि वसूल की गई। इसके अतिरिक्त बिना बुक सामान लेकर यात्रा करने एवं स्टेशन पर गंदगी फैलाने वाले 4 यात्रियों से ₹800/- बतौर जुर्माना वसूला गया एवं उचित व्यवहार के लिए समझाइश दी गई।
इस प्रकार, कुल 257 मामलों से ₹1,67,255/- का रेल राजस्व प्राप्त हुआ।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि यह अभियान यात्रियों को नियमों के पालन के लिए प्रेरित करने हेतु आयोजित किया गया था। इस प्रकार के अभियानों से जहां रेलवे को आर्थिक लाभ प्राप्त होता है, वहीं यह यात्रियों के लिए सुरक्षित, सुव्यवस्थित और स्वच्छ यात्रा सुनिश्चित करने में भी सहायक होता है। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वे हमेशा उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें। प्रतीक्षा सूची ई-टिकट एवं प्लेटफार्म टिकट पर यात्रा करना प्रतिबंधित है। प्लेटफॉर्म पर प्रवेश हेतु वैध यात्रा टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट आवश्यक है। यात्री IRCTC की वेबसाइट/ऐप अथवा UTS ऐप के माध्यम से स्वयं भी टिकट बुक कर सकते हैं।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news