भोपाल: मध्य प्रदेश में मदर डेरी के बाद अमूल ने भी अपने दूध के दाम में बढ़ोत्तरी कर दी है. जिससे अब दूध भी आम आदमी से दूर होता जा रहा है. बता दें कि अमूल ने सभी प्रकार के दूध में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है. अमूल दूध की बढ़ी हुई दरें 1 मई से लागू हो गई है. इसके पहले मदर डेरी ने भी दो रुपए प्रति लीटर दूध का दाम बढ़ाया था.
अब प्रति लीटर इतने रुपये चुकाने होंगे
अमूल दूध ने प्रति लीटर दो रुपये यानि आधे लीटर दूध के पैकेट में एक रुपए का इजाफा किया गया है. अमूल के स्टैंडर्ड मिल्क एक लीटर के लिए अब ग्राहकों को 62 रुपये चुकाने होंगे. जबकि अब तक इसका मूल्य 60 रुपये प्रति लीटर था. इसी तरह अमूल गोल्ड आधा लीटर की कीमत पहले 33 रुपये थी, अब बढ़कर 34 रुपये हो गई है. यानि एक लीटर के लिए ग्रहकों को पहले 65 रुपये देने होते थे, अब 67 रुपये चुकाने होंगे. टी स्पेशल आधा लीटर दूध की कीमत पहले 31 रुपये थी, जो अब 32 रुपये हो गई है. इसी तरह एक लीटर की कीमत पहले 61 रुपये थी, जो अब 63 रुपये लीटर हो गई है.
भोपाल में प्रतिदिन 60 हजार लीटर की खपत
भोपाल की बात करें तो यहां सबसे अधिक खुला दूध बिकता है. जिसी अनुमानित मात्रा करीब 6 से 8 लाख लीटर प्रतिदिन है. इसके बाद दूसरे नंबर पर सांची है. शहर में करीब 3 लाख लीटर सांची दूध की खपत है. इसके बाद अमूल दूध करीब 60 हजार लीटर बिकता है. जबकि इनके अलावा मदर डेरी, सौरभ, श्रीधी और शुद्धामृत समेत अन्य दूध के ब्रांड की खपत करीब एक लाख लीटर प्रतिदिन है.
आखिरी बार जून 2024 में बढ़ी थी कीमत
बता दें कि आखिरी बार अमूल दूध की कीमतें जून 2024 में बढ़ाई गई थी. तब प्रति लीटर दूध में दो रुपये की बढ़ोत्तरी की गई थी. जून 2024 में अमूल ने सभी वैरायटी के दूध की कीमतें बढ़ाई थी. हालांकि जनवरी 2025 में अमूल ने ग्राहकों को राहत देते हुए तीन प्रकार के दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर दाम घटाया था. अब एक बार फिर अमूल ने सभी प्रकार के दूध में प्रति लीटर 2 रुपये की बढ़ोत्तरी की है.
सांधी दूध के भी बढ़ सकते हैं दाम
मध्य प्रदेश में अब तक की परंपरा रही है कि अमूल दूध के दाम बढ़ने के बाद सांची के दाम में भी इजाफा होता रहा है. पिछली बार भी अमूल ने जून में दो रुपये प्रति लीटर दूध का दाम बढ़ाया था. इसके कुछ ही दिन बाद जूलाई 2024 में सांची ने भी अपने सभी प्रकार के दूध में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की थी. ऐसे में माना जा रहा है कि सांची ब्रांड के दूध के दाम में जल्द ही बढ़ोत्तरी हो सकती है.