Wednesday, November 19, 2025

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी और पत्नी शिलांग ट्रिप से लापता, पुलिस जुटी तलाश में

- Advertisement -

इंदौर: इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम के साथ हनीमून मनाने के लिए शिलांग गए हुए थे, जहां से दोनों गायब हो गए. उनके परिजनों ने पुलिस में दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है और उन्हें जल्द से जल्द ढूंढ़ने की मांग की है. दरअसल राजा रघुवंशी अपनी पत्नी के साथ शिलांग गए थे. वहां पहुंचे के बाद उन्होंने अपने परिजनों को फोन कर इस बात की जानकारी दी थी कि वह शिलांग के अलग-अलग जगहों पर घूम रहे हैं. लेकिन इसके कुछ देर बाद ही उनका फोन बंद हो गया.

इसके बाद परिजन लगातार राजा और सोनम को फोन लगाते रहे. लेकिन किसी उनका फोन नहीं उठाया. उन्हें ढूंढने के लिए परिजन शिलांग पहुंचे और गूगल मेप के जरिए जिस जगह से उन्होंने एक्टिवा किराए पर ली थी. उस व्यक्ति तक परिजन पहुंचे. इस दौरान उस शख्स ने जानकारी दी कि राजा और सोनम शिलांग से ही कुछ दूरी पर मौजूद एक पर्यटक स्थल पर गए हुए थे, जहां पर उनकी एक्टिवा अस्त व्यस्त तरीके से पड़ी मिली और कपल गायब है. इसके बाद पति के परिजन शिलांग पुलिस थाने पर शिकायत लेकर पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

शिलांग भेजी गई पुलिस की एक टीम
मामले में पुलिस की ओर से जांच पड़ताल की जा रही है. इसके साथ ही परिजनों ने इंदौर पुलिस कमिश्नर को भी मामले की जानकारी दी. पूरे मामले में इंदौर पुलिस ने भी शिलांग पुलिस से संपर्क किया और इंदौर पुलिस ने कपल को तलाशने के लिए एक टीम शिलांग भेजी. इस मामले में लगातार शिलांग पुलिस से इंदौर पुलिस संपर्क में बनी हुई है और कपल को खोजने की कोशिश कर रही है.

पहले भी गायब हो चुके हैं कपल्स
जांच पड़ताल के बीच कपल के परिजनों को जानकारी मिली की जिस जगह पर राजा और सोनम घूमने के लिए गए थे. वहां पर और कपल्स के साथ भी इस तरह की घटना घटित हो चुकी है. फिलहाल कपल के परिजनों ने मध्य प्रदेश सरकार से यह मांग की है कि उनके बच्चों को जल्द से जल्द ढूंढ लिया जाए. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि वह भी मध्य प्रदेश की बेटी और बेटा ही हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news