Sunday, July 20, 2025

“मंदसौर में बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष श्यामलाल धाकड़ की धारदार हथियार से सिर व गर्दन पर हत्या”

- Advertisement -

मंदसौर: नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में भाजपा के युवा नेता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या की है. ग्राम हिंगोरिया बड़ा निवासी बीजेपी नेता श्यामलाल धाकड़ गुरुवार की रात अपने घर की दूसरी मंजिल पर सोने गए थे. लेकिन जब सुबह वह उठकर नीचे नहीं आए तो परिजनों को इस घटनाक्रम की जानकारी मिली.इस मामले में पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि बीजेपी नेता श्यामलाल धाकड़ उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और सांसद सुधीर गुप्ता के करीबी बताए जा रहे हैं.

बूढ़ा मंडल के भाजपा उपाध्यक्ष की हत्या
जिले के नाहरगढ़ में बूढ़ा मंडल के बीजेपी उपाध्यक्ष श्यामलाल धाकड़ की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि श्यामलाल धाकड़ अपने गांव हिंगोरिया बड़ा के मकान में ऊपरी मंजिल पर अकेले सोए हुए थे. गुरुवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने किसी धारदार हथियार से उनके गले और सिर में वार करके उन्हें मौत के घाट उतार दिया.इस घटनाक्रम का पता परिजनों को शुक्रवार की सुबह उस वक्त लगा जब वे सुबह 10:30 बजे तक भी उठकर नीचे नहीं आए. परिजन जब वहां पहुंचे और उनका क्षत विक्षत शव देखकर उनके होश उड़ गए.

उप मुख्यमंत्री की विधानसभा क्षेत्र का है गांव
श्यामलाल धाकड़ बूढ़ा मंडल नाहरगढ़ के बीजेपी उपाध्यक्ष थे. वह पहले सांसद प्रतिनिधि रहने के अलावा अफीम सलाहकार समिति के किसान प्रकोष्ठ के सदस्य भी रहे हैं. नाहरगढ़ मंडल का हिंगोरिया बड़ा गांव उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा की विधानसभा का ही गांव है. लिहाजा वे उपमुख्यमंत्री से भी करीब से जुड़े हुए थे.

पुलिस ने शुरू की जांच
इस मामले की खबर के बाद एसपी अभिषेक आनंद और थाने का वरिष्ठ अमला भी मौके पर पहुंचा और मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी गई है. एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि "श्यामलाल धाकड़ का शव पैनल पीएम के लिए जिला मुख्यालय रवाना किया गया है और फॉरेंसिक टीम के अलावा डॉग स्क्वायड मौके पर सर्चिंग कर रही है. फिलहाल अभी तक उनकी हत्या के मामले का कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा."

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news