Friday, October 17, 2025

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, बिहार STF टीम के दो जवानों की दर्दनाक मौत

- Advertisement -

रतलाम: बिहार स्पेशल टास्क फोर्स की स्कीम गुजरात में छापामार कार्रवाई करने के लिए रवाना हुई थी. मध्य प्रदेश के रतलाम में दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर पलट गई. इस रोड एक्सीडेंट में STF के दो जवानों की मृत्यु हो गई जबकि चार जवान घायल हैं. इनमें से एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. अच्छे इलाज के लिए उसे इंदौर भेज दिया गया है. 

सब इंस्पेक्टर मुकुंद मुरारी बख्तियारपुर की मृत्यु
रतलाम एसपी ने बताया- बिहार STF के जवान गया से स्कॉर्पियो में बैठकर एक अपराधी को पकड़ने गांधीधाम जा रहे थे. हादसे में जान गंवाने वाले 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर मुकुंद मुरारी बख्तियारपुर, पटना के रहने वाले थे. मुकुंद 2015 में पटना जिला बल में सिपाही बने. फिलहाल पटना STF में पोस्टेड थे. संतोष कुमार, सब इंस्पेक्टर; जीवधारी कुमार, कॉन्स्टेबल; मिथिलेश पासवान, कॉन्स्टेबल एवं रंजन कुमार, कॉन्स्टेबल घायल हुए हैं. 

हादसे में तीन जवान उछलकर बाहर गिरे
कॉन्स्टेबल रंजन कुमार ने बताया कि मैं पीछे सोया हुआ था. पता नहीं गाड़ी का एक्सीडेंट कैसे हुआ. जब गाड़ी रुक गई तब बाहर निकले देखा तो हादसा हो गया था. हम पीछे डिक्की में सो रहे थे और साहब गाड़ी चला रहे थे. गाड़ी में से जब बाहर निकले तो देखा 3 आदमी बाहर फिकाए हुए थे और तीन कार में थे. घायल मिथिलेश पासवान ने बताया, "हम गया से गांधीधाम जा रहे थे. सीक्रेट ऑपरेशन था. एक्सप्रेस-वे पर रतलाम से आगे गाड़ी अनबैलेंस होने के कारण एक्सीडेंट हो गया. गाड़ी पलटने के बाद 100 मीटर तक घिसटते हुए गई." 

दो जवानों की मौत
बिहार ADG हेडक्वार्टर और ऑपरेशन कुंदन कृष्णन ने बताया, "मध्यप्रदेश में सड़क हादसे में हमारे जवानों की मौत हुई है. एक अपराधी को पकड़ने के लिए टीम गुजरात जा रही थी. इसी बीच हादसा हो गया. बिहार से एक टीम को रतलाम के लिए भेज रहे हैं. वो वहां से साथी जवानों की डेड बॉडी लेकर आएगी और घायल जवानों का इलाज करवाएगी."

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news