Tuesday, June 24, 2025

लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी: रक्षाबंधन पर मिलेगी बोनस राशि, सरकार ने किया ऐलान

- Advertisement -

Ladli Behna Yojana – मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों को इस बार भी रक्षाबंधन पर बड़ा उपहार मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीवा जिले के मनगवां में महिला स्वसहायता समूह सशक्तिकरण सम्मेलन में यह ऐलान किया। उन्होंने लाड़ली बहना योजना लगातार जारी रखने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि रक्षाबंधन में बहनों को इस योजना से अतिरिक्त राशि दी जाएगी। उन्होंने योजना की राशि 3 वर्ष में बढ़ाकर 3 हजार रुपए तक ले जाने की भी बात कही। सम्मेलन में सीएम ने 49.97 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। सीएम ने महिला स्वसहायता समूह की सदस्यों को हितलाभ भी वितरित किए।

डॉ. मोहन यादव ने कहा कि रीवा की धरती में बहनों का अभिनंदन करते हुए गर्व हो रहा है। महिलाओं को संपत्ति के पंजीयन में 2 प्रतिशत की छूट दी जा रही है जिसके फलस्वरुप पिछले एक साल में 70 प्रतिशत संपत्तियों का पंजीयन महिलाओं के नाम पर हुआ है। उन्होंने बताया कि महिला स्व-सहायता समूहों को उद्योग लगाने के लिए भी छूट का लाभ दिया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनपद पंचायत गंगेव के भवन निर्माण तथा हिनौती गौधाम में बांध निर्माण की घोषणा की। मनगवां में स्टेडियम निर्माण तथा देवास हाईस्कूल के हायर सेकेंडरी स्कूल का उन्नयन करने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने मनगवां तिवनी मोड़ से प्रयागराज रोड तक टू लेन सीसी रोड निर्माण की घोषणा की। 5.5 किलोमीटर सड़क निर्माण पर 16.5 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

मनगवां विधानसभा को 50 करोड़ की सौगात

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि मनगवां विधानसभा क्षेत्र को करीब 50 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों की सौगात मिली है। सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मनगवां विधानसभा क्षेत्र को 6 लेन ओवरब्रिज और हिनौती गोधाम की सौगात दी है। इसके साथ-साथ कई निर्माण कार्यों को भी मंजूरी दी गई है। मनगवां विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति ने कहा कि डॉ. यादव के नेतृत्व में विकास की गाड़ी सरपट दौड़ती रहेगी। समारोह में गुढ़ विधायक नागेन्द्र सिंह, त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी भी उपस्थित थे।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news