Tuesday, August 5, 2025

आज से यात्रियों की जेब होगी ढीली, टोल प्लाजा पर देने होंगे करारे नोट, क्या है NHAI का रूल

- Advertisement -

शिवपुरी: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( एनएचएआइ) ने अपने टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर एक बार फिर राशि बढ़ा दी है. 1 अप्रैल 2025 से बढ़ी हुई राशि के साथ टोल टैक्स वसूले जाएंगे. मध्य प्रदेश से गुजरने वाले हाईवे पर यात्रियों को अब लगभग 1% से 5% तक अधिक टोल चुकाना होगा. वहीं, इसको लेकर यात्रियों में नराजगी है और वे सरकार से लाइफटाइम और वार्षिक टोल प्लान को जल्द लागू करने की मांग कर रहे हैं.

कितना लगेगा टोल टैक्स
शिवपुरी जिले से गुजरने वाले 2 नेशनल हाईवे हैं. नेशनल हाईवे 46 जिसके अंतर्गत 2 टोल प्लाजा आते हैं. अब तक पूरणखेड़ी टोल प्लाजा से गुजरने वाले कार यात्रियों को 155 रुपए टोल टैक्स देने होते थे, जो अब बढ़कर 160 रुपए हो गया है. वहीं, भारी वाहनों को 800 रुपए तक टोल टैक्स चुकाने पड़ सकते हैं. इसी तरह नेशनल हाईवे 46 पर स्थित सुभाषपुरा टोल प्लाजा और नेशनल हाईवे 27 पर स्थित रामनगर टोल प्लाजा पर भी दरें बढ़ाई गई है.

लाइफटाइम और वार्षिक टोल प्लान की मांग
यात्रियों का कहना है कि टोल टैक्स में बढ़ी हुई दरें उनकी जेब के ऊपर असर डालेंगे. यही वजह है कि वे सरकार से नई नीति को जल्द लागू करने की बात कह रहे हैं. जिसमें सरकार ने कहा है कि 3 हजार का वार्षिक प्लान और 30 हजार का लाइफटाइम प्लान लेने के बाद लोगों को टोल टैक्स से निजात मिलेगी.

90 रुपए से हुई थी यहां टोल टैक्स की शुरुआत
नेशनल हाईवे 46 को डबल रोड में कन्वर्ट करके जब टोल टैक्स बनाया गया, तब इसमें टोल टैक्स 90 रुपए था. अब बढ़ते-बढ़ते यह 160 रुपए हो गया है, जो कि दोगुने के करीब है. टोल टैक्स पर बढ़ी हुई दरें 1 अप्रैल 2025 से लागू कर दी गई है.

मध्य प्रदेश में बिजली बिल में भी बढ़ोत्तरी
इसके साथ ही मध्य प्रदेश में बिजली बिल में भी महंगा हुई है, जो 1 अप्रैल से लागू कर दिया गया है. जिसमें एक महीने में 50 यूनिट तक बिजली जलाने वालों को 18 पैसे प्रति यूनिट ज्यादा बिल देने होंगे. वहीं, 150 यूनिट तक खपत करने पर 26 पैसे प्रति यूनिट महंगी बिजली बिल देना होगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news